JAMSHEDPUR-सोनारी की संगत पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की करेंगे सहायता।

JAMSHEDPUR
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
जमशेदपुर: सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आह्वान के बाद जमशेदपुर की गुरुद्वारा कमेटियां एवं सिख संस्थान पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने के लिए आगे आ रही हैं।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

ताजा जानकारी के अनुसार कल सोनारी की समूह संगत द्वारा पंजाब बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए एक सम्मानजनक धनराशि सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सौंपी जाएगी।
इस संबंध में सुचना देते हुए गुरु रामदास सेवा दल के वरिष्ठ सदस्य सरदार गुरदयाल सिंह ने बताया कि पंजाब में बाढ़ से स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। लोगों को इस वक्त मदद की सख्त आवश्यकता है। ऐसे समय में सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा रिलीफ फंड एकत्रित करने का उपराला अति सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि कल यानी 3 तारीख को सोनारी की समूह संगत द्वारा सीजीपीसी के इस मुहीम में अपने सामर्थ्य के मुताबिक़ धनराशि दिया जाएगा। गुरु रामदास सेवा दल के अध्यक्ष सरदार बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब के संकटग्रस्त स्थिति में सबको एकजुट होकर मदद के लिए आगे आना चाहिए।
