Loading ...

jamshedpur-सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का वनभोज कार्यक्रम 1 फरवरी को।

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----
🔇
×
---Advertisement----

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

जमशेदपुर- सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का वनभोज कार्यक्रम आगामी रविवार 1 फरवरी को होटल सिल्वर सैंड रिसोर्ट कांदरबेड़ा में होगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार बलबीर सिंह ने संवाददाता को बताया कि रविवार दिनांक 1 फरवरी को सोनारी गुरुद्वारा साहिब की तकरीबन 200 संगत आपसी मेल मिलाप एवं गेट टू गेदर के उद्देश्य से एक वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
जिसमें गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी पदाधिकारी स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं समेत करीब 200 की संख्या में संगत के भाग लेने का अनुमान है।

ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गौरीशंकर रोड जुगसलाई, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।


jamshedpur-सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का वनभोज कार्यक्रम 1 फरवरी को।


Big achievement-Tata Steel की Citizen’s Advisory Council में सिख समाज को मिला प्रतिनिधित्व.


sahidi samagam-सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा 9-10 फरवरी को होने वाले शहीदी समागम का पोस्टर जारी किया गया।


jamshedpur-माता जसवंत कौर का अंतिम अरदास का कार्यक्रम सोनारी गुरुद्वारा में संपन्न हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *