April 26, 2025
02:14

jamshedpur-सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने साथ मिलकर देखी पंजाबी फ़िल्म “अकाल”।know more about it.

jamshedpur

SIKH MEDIA

सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने साथ मिलकर देखी पंजाबी फ़िल्म “अकाल”।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा सीतारामडेरा के पदाधिकारियों ने गुरुद्वारा कमिटी के सदस्यों, स्त्री सत्संग सभा के सदस्यों को सिखों के शौर्य बखान करती पंजाबी फ़िल्म “अकाल: द अनकॉन्कर्ड” दिखायी और उससे प्रेरणा लेने की अपील की। (नीचे पढें पूरी खबर)

वीरवार को खालसा सृजन दिहाड़े-बैसाखी के पावन अवसर को समर्पित इवनिंग शो में गोलमुरी स्थित मिराज सिनेमा में सिंगल स्क्रीन में लगी गिप्पी ग्रेवाल अभिनीत पंजाबी फ़िल्म “अकाल” देखने पहुँची सीतारामडेरा कमिटी सदस्यों, स्त्री सत्संग सभा की बीबियों ने फ़िल्म को खूब सराहा। इस मौके पर मिराज सिनेमा के संचालक हरीश सिंह ने पूरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का स्वागत किया और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा के महासचिव सरदार अविनाश सिंह ने विशेष व्यवस्था करने के लिए मिराज सिनेमा प्रबंधन का धन्यवाद ज्ञापन किया।

jamshedpur

गुरमुखी की कक्षा एवं दस्तार, दुमाला सीख रहे बच्चों ने कहा करण जौहर द्वारा निर्मित गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म “अकाल” सही मायनों में सिखों की बहादुरी के इतिहास को दर्शाती है। ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए।
इस मौके पर गुरमुखी क्लास चलाने वाली शिक्षिकाओं ने कहा सभी कलाकारों ने अपनी भूमिकाएँ खूबसूरती से निभाई हैं, खास तौर पर अकाल सिंह के बेटे के रूप ने अपने अभिनय से सबको प्रभावित कर दिया।

jamshedpur

कमेटी के कोषाध्यक्ष सरदार सरबजीत सिंह ने कहा यह फिल्म सिर्फ़ सिखों के लिए ही नहीं, बल्कि हर भारतीय के लिए है। हर किसी के लिए यह जानना ज़रूरी है कि सिखों ने मुगलों के अत्याचार का अपने तरीके से जवाब कैसे दिया – बिना नैतिकता की सीमा लांघे। उन्होंने कभी किसी निहत्थे व्यक्ति पर हमला नहीं किया या भागते हुए दुश्मन की पीठ पर वार नहीं किया।
इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी द्वारा सभी को पॉपकॉर्न एवं कोल्ड ड्रिंक भी पिलाया गया।मूवी को देखकर सबने खासकर बच्चों ने खूब इन्जवॉय किया।


सोनारी के बलबीर सिंह ने सीजीपीसी के कार्यशैली पर उठाए सवाल।


सरदार शैलेंद्र सिंह ने तारा सिंह द्वारा सीजीपीसी पर लगाए गए आरोप का खंडन किया


सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सौजन्य से गुरुद्वारा कमेटीयो एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने देखी पंजाबी फ़िल्म “अकाल”।


पहलगाम में आंतकी हमले शहीद हुए लोगों को सीजीपीसी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *