jamshedpur-रंजीत सिंह अंतराष्ट्रीय संगठन मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संरक्षण संगठन के अध्यक्ष मनोनीत किये गए,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

daily dose news

अंतराष्ट्रीय संगठन मनवाधियाकार एवम अपराध नियत्रण संरक्षण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी जी का जमशेदपुर में स्वागत किया गया। बैठक में सर्वप्रथम विजय कुमार तिवारी जी ने दीप प्रज्ज्वलित किया और मंच संचालन रंजीत सिंह ने कर कार्यक्रम को आगे दिशा दी।

संगठन में जसबीर कौर राष्ट्रीय सह सचिव जी ने कार्यकम की रूप रेखा तैयार की जहां सदस्य के रूप में महिला ओर पुरुष शामिल हुए और जमशेदपुर में कई सदस्यों को सदस्यता दी जहां अंतराष्ट्रीय संगठन मानवाधियाकार एवम अपराध नियत्रण संरक्षण संगठन झाखण्ड के अल्पसंख्यक अध्यक्ष बने

रंजीत सिंह तथा सचिव गुरमीत सिंह, और साथ ही साथ विनता सिंह राष्ट्रीय जनरल सेकेट्री बनाए गए, सदस्य में विनय मिश्रा , रजना वर्मा,पुष्पिंद्र सिंह (आर एस एस ) को मिली। सदस्यता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी जी ने कहा प्रशासन कानून सरकारी कार्यों में सरकार की मदद में आगे रहे और उन्होंने अपनी टीम से पूरी उम्मीद रखी है। वह संगठन में निस्वार्थ कार्य करेंगे

Telegram: Contact @dailydosenews247jamshedpur

jamshedpur

वहीं रंजीत सिंह ने कहा समाज में जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे।
सबीर कौर जी ने सभी का धन्यवाद किया।इस मौके पर संगठन के वनिता सिंह श्याम कुमार रेणु जी गुरमीत सिंह,संजय कुमार,कामेश्वर गुप्ता,अमर,राम नंद जी,हर्षित शरण सिंह,रंजन वर्मा,अजय शर्मा ,प्रीति सिंह विनय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *