jamshedpur-जुगसलाई के प्रबुद्ध नागरिकों एवं कई संगठनों ने सरदार शैलेंद्र सिंह का गौशाला चौक पर किया जोरदार स्वागत,know more about the honored.
jamshedpur
Daily Dose News

jamshedpur:05/01/2024/friday
जुगसलाई गौशाला चौक पर जुगसलाई रेंट पीयर्स कमेटी के संरक्षक योगी मिश्रा के नेतृत्व में सर्व धर्म सद्भावना समिति, नागरिक संघर्ष समिति सेलूट तिरंगा एवं जुगसलाई केअन्य प्रबुद्ध नागरिको द्वारा संयुक्त रूप से पिछले दिनों दिल्ली में 26 दिसंबर को स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर सेलूट तिरंगा द्वारा आयोजित देशभर की 30 विभूतियों को सम्मान समारोह में झारखंड से समाजसेवी सरदार शैलेंद्र सिंह को उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे द्वारा अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में अटल तिरंगा सम्मान अवार्ड से सम्मानित किए जाने के बाद जमशेदपुर पहुंचने पर सरदार शैलेंद्र सिंह को शाल एवं बुके भेंट कर जोरदार स्वागत एवं सम्मानित किया गया इस मौके पर सभी वक्ताओं ने सरदार शैलेंद्र सिंह द्वारा क्षेत्र के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला

इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह ने सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सम्मान केवल मेरा नहीं है इस सम्मान के हकदार आप सभी हैं जिनके सहयोग से यह सम्मान प्राप्त कर सका हूं इस मौके पर वरीय समाजसेवी जोगी मिश्रा के अलावा परमात्मा मिश्रा अजय कुमार पांडे सलूट तिरंगा के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी रमाशंकर शर्मा एस बी ठाकुर राजेंद्र सिंह संतोष सिंनहा नीरज श्रीवास्तव नवनीत मिश्रा रणजीत सिंह विधा पाठक सरवन देबूका उमाशंकर परिहार शिवकुमार उमाकांत शुक्ला सरदार गुरमुख सिंह पिंटू सिंह अविनाश दुबे मलखान दुबे संतोष रजक अमृत पाल सिंह आदि कई अन्य लोग शामिल थे

This News Brought To You By-
*Gurudwara Sahib Sonari Jamshedpur
*Nagi’s mobile Communications
*Duptta Sagar,Bistupur
*Turbanaters Pedalers
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। 8229047688