Loading ...

jamshedpur-गुरु महाराज का आदेश लेकर निशान सिंह ने किया प्रचार अभियान का आगाज.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

साकची गुरुद्वारा में चुनाव प्रकिया शुरू होते ही निशान सिंह ने गुरु महाराज का आदेश लेकर चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। रविवार को निशान सिंह ने अपने समर्थकों के साकची के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर अपने समर्थन के लिये संगत से घर घर जाकर मिले। रविवार को निशान सिंह ने साकची के काशीडीह, बाराद्वारी, न्यू बाराद्वारी में सिख वोटरों से संपर्क साध उन्हें सेवा का मौका दिए जाने की अपील की।

इस दौरान उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि साकची की संगत उनके पिछले कार्यकाल की सेवा से संतुष्ट है और वे और उनकी टीम आगे भी संगत की सेवा के लिए तत्पर हैं। निशान सिंह ने कहा वे जल्द ही संगत के अपना घोषणा पत्र जारी करेंगे।
निशान सिंह के जनसंपर्क अभियान में मुख्यरूप से परमजीत सिंह काले, शमशेर सिंह सोनी, सन्नी सिंह, बलबीर सिंह धंजल, सुरजीत सिंह छितै, जसबीर सिंह गांधी, ताज सिंह, सतनाम सिंह घुम्मन, सतबीर सिंह गोलडू, जगतार सिंह, रमन सिद्धू, मनोहर सिंह मिते जसपाल सिंह जस्से के साथ अन्य शामिल हुए।

please read this also


jamshedpur- अब जमशेदपुर में घर बैठे मक्के की रोटी सरसों का साग भरपूर मात्रा में देशी घी के साथ उपलब्ध.


jamshedpur-टाटानगर से 140 यात्रियों का जत्था तख्त श्री हजूर साहब के लिए रवाना हुआ।


jamshedpur-30 सहज पाठ संपुर्ण करके श्री गुरु तेगबहादुर जी को नमन किया गया।


jamshedpur-श्री गुरु तेगबहादुर जी का शहीदी समागम टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में आज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *