jamshedpur-निशान सिंह ने टीम सहित किया गुरमीत सिंह तोते का अभिनंदन, सफल कार्यकाल की दी बधाई,know more about it.
jamshedpur
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची के अध्यक्ष सरदार निशान सिंह एवं सदस्यों ने आज टाटा मोटर वर्कर यूनियन के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह तोते को उनके सफल कार्यकाल के बाद सेवा निवृत्ति पर टेल्को स्थित आवास पर जाकर उनका अभिनंदन किया।
ये समाचार आप
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गौरीशंकर रोड जुगसलाई
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट
*स्त्री सत्संग सभा प्रधान गुरुद्वारा गौरीशंकर रोड बीबी इंदरजीत कौर टिम्पी
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाइट्स
*मोशन ऐजुकेशन ऐकडमी
*सिख विजडम
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
बुधवार को सरदार निशान सिंह ने गुरमीत सिंह तोते द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई, क्योंकि कई लोगों का अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने उद्धार किया कई लोगों के घरों में खुशियां दी। कई ऐसे समझौते कराए जो ऐतिहासिक समझौते साबित हुए सबसे बड़ा रक्तदान कैंप लगाया गया उनकी अध्यक्षता में जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। सरदार गुरमीत सिंह तोते ने टाटा मोटर के अध्यक्ष के रूप में कार्य करने के अनेक छोटे-बड़े अनुभव कमेटी के सदस्यों के साथ साझा किया उन्होंने बताया कि किस प्रकार उन्होंने यूनियन द्वारा प्रबंधन को काफी सहयोग किया जिससे कि टाटा मोटर ने कई उपलब्धियां हासिल की।

सरदार निशान सिंह ने कहा कि आपने जो कार्य किए हैं वो एक मिसाल है एक सिख होने के नाते अपने सिख को कौम का भी मान बढ़ाया है इस अभिनंदन करने के लिए पहुँचे अध्यक्ष सरदार निशांन सिंह के अलावा महासचिव सरदार परमजीत सिंह काले, वरीय उपाध्यक्ष सरदार सत्येंद्र सिंह रोमी, कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह गांधी, वरीय उपाध्यक्ष सरदार सतनाम सिंह घुम्मन, गुरु नानक उच्च विद्यालय के सचिव सरदार सुखविंदर सिंह निक्कू, गुरु नानक मध्य विद्यालय के सचिव सरदार अजाइब सिंह बरियार, मुख्य सलाहकार सरदार सुरजीत सिंह छीत्ते, उपाध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह जस्से, सरदार बलबीर सिंह, सरदार मनोहर सिंह मिते आदि शामिल थे।
