jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा: नवनिर्वाचित प्रधान बीबी दलबीर कौर ने किया कमेटी का विस्तार।


jamshedpur
sikh media jamshedpur
स्त्री सत्संग सभा की बैठक में बीबी दलबीर कौर को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया था-सरदार सतबीर सिंह
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road)गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
जमशेदपुर: टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब स्त्री सत्संग सभा की नवनिर्वाचित प्रधान बीबी दलबीर कौर द्वारा आज अपने कमेटी का विस्तार किया गया।(नीचे पढें पूरी खबर)
इस संबंध मे दूरभाष पर मीडिया संवाददाता को टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार सतबीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि विगत दिनों रविवार दिनांक 30-11-2025 को स्त्री सत्संग सभा की बैठक में बीबी दलबीर कौर को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया था। महासचिव सरदार जसवंत सिंह के अनुसार उक्त स्त्री सत्संग सभा के प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवारों के नाम आये थे। जिसमें एक उम्मीदवार बीबी सरबजीत कौर ने बीबी दलबीर कौर के पक्ष मे समर्थन देते हुए अपना नाम वापस ले लिया। ऐसे में सिर्फ एक उम्मीदवार बीबी दलबीर कौर ही रह गयीं। और उनके नाम पर स्त्री सत्संग सभा की सभी महिलाओं की सहमति बन गयी। और उन्हें सर्वसम्मति से प्रधान चुन लिया गया।(नीचे पढें पूरी खबर)

इस बीच मंगलवार को बीबी दलबीर कौर ने अपने कमेटी का विस्तार करते हुए अपने सहयोगियों को निम्नलिखित सेवाएं प्रदान कीं।
जो इस प्रकार से हैं।
बीबी दलबीर कौर- प्रधान
बीबी जसबीर कौर- चेयरमैन
बीबी बलविंदर कौर- महासचिव
बीबी सरबजीत कौर सिनीयर मीत प्रधान,बीबी अमरीक कौर सलाहकार, बीबी सुरजीत कौर जित्ती सलाहकार, बीबी सुरजीत कौर रानी सलाहकार, बीबी राज कौर मीत प्रधान, बीबी पम्मी कौर मीत प्रधान, बीबी रिंकी कौर मीत प्रधान, बीबी जसकौर मीत प्रधान, बीबी जसबीर कौर मीत प्रधान, बीबी बलविंदर कौर लाडी मीत प्रधान, बीबी बलविंदर कौर पराली कैशियर, बीबी सुखवंत कौर भोली सेक्रेटरी.