jamshedpur-बिस्टुपुर में बिग प्रापर्टीज के नये ऑफिस का हुआ उद्घाटन।know more about it.
1 min readjamshedpur
daily dose news
जमशेदपुर में रियल एस्टेट के कारोबार मे अग्रणी संस्थान बिग प्रापर्टीज ने आज बिस्टुपुर स्थित हिन्दुस्तान बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर पर अपने नये ऑफिस का उद्घाटन किया।
इस मौके पर विशेष रूप से उड़ीसा के पुरी स्थित गुरुद्वारा आरती साहिब से पहुंचे बाबा शमशेर सिंह जी ने विशेष अरदास की। और उसके बाद रीबन काटकर नये ऑफिस का उद्घाटन किया। और कपुर परिवार एवं
बिग प्रापर्टीज के मुख्य पार्टनर्स हरमीत सिंह, अरविंदर सिंह, तथा परविंदर सिंह को बधाई दी।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
इस अवसर पर सरदार हरमीत सिंह ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल को बताया कि हमारे यहाँ ग्राहकों की सुविधा के लिए बहुत सेवाएं उपलब्ध हैं। जैसे कि प्रोपर्टी की सेलिंग, तथा रेनटिंग,लीजींग, इंश्योरेंस, वेरिफिकेशन, वैल्यूएशन, लीगल सर्विस, इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंसी, होम लोन, Architectural design, जॉइंट वेंचर आदि की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएंगी।
कस्टमर की सुविधा और जानकारी के लिए सरदार हरमीत सिंह अरविंदर सिंह एवं परविंदर सिंह ने संवाददाता को संयुक्त रुप से जानकारी दी कि उनके पास हर प्रकार की जमीन, प्लाट, दुकान, ऑफिस, शोरूम, बंगला, फार्महाउस की डीलिंग भी होती है।
इस मौके पर बड़ी संख्या मे शहर के मुख्य अतिथि एवं परिवार के लोग उपस्थित थे।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।