jamshedpur-गुरुद्वारा साहिब भरकुंडा की नई नवनिर्मित इमारत संगत को सोपी गई,know more about it.
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
सीजीपीसी समेंत जमशेदपुर के सैकड़ो की संख्या में लोगों ने भाग लिया
जमशेदपुर I गुरुद्वारा साहिब भरकुंडा की प्रबंधक कमेटी के प्रधान लाल सिंह एवं उनकी टीम ने गुरुद्वारा की नवनिर्मित इमारत संगत को सोपी गई इस मौके पर भव्य धार्मिक समागम का आयोजन किया गया.
ये समाचार आप
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गौरीशंकर रोड जुगसलाई
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट
*स्त्री सत्संग सभा प्रधान गुरुद्वारा गौरीशंकर रोड बीबी इंदरजीत कौर टिम्पी
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाइट्स
*मोशन ऐजुकेशन ऐकडमी
*सिख विजडम
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js
जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया गुरु के अटूट लंगर का प्रबंध संत बाबा भूरी वाले द्वारा किया गया था इस भव्य धार्मिक समागम में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू बाबा लखा सिंह ज्ञानी सतनाम सिंह पटना साहिब के महासचिव इंद्रजीत सिंह सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी एवं सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह महासचिव गुरचरण सिंह बिला कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुर सुखदेव सिंह बिट्टू सुरेंद्र सिंह शिंदे जसवंत सिंह जसु को शॉल सरूपा एवं स्मृति चीनह भेंट किया गया.

इस समागम में टाटा के भाई गुरदीप सिंह कीर्तनी जत्था एवं बीबी दविंदर कौर अकाल टाड़ी जत्था ने कीर्तन गायन किया तथा निकले नगर कीर्तन की अगुवाई जमशेदपुर की धर्म प्रचार कमेटी अकाली दल के पांच प्यारों ने की जबकि जसवंत सिंह जसु के नेतृत्व में गतका पार्टी के सदस्यों ने शानदार प्रदर्शन किया.
और टाटा का नाम रोशन किया इस मौके पर पटना साहब के महासचिव इंद्रजीत सिंह केंद्रीय कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने-अपने संबोधन में गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान लाल सिंह एवं मंच संचालक गुरमीत सिंह एवं अन्य सभी सदस्यों को इस भव्य कार्यक्रम के लिए बधाई दी एवं प्रसन्नता प्रकट की आई हुई संगत का हजारीबाग गुरुद्वारा के प्रधान अवतार सिंह ने आभार प्रकट किया.
Please Read This Also