Loading ...

jamshedpur-राज्य के मुआय थाई खिलाड़ी राष्ट्रिय प्रतियोगिता में करेंगे झारखण्ड का प्रतिनिधित्व, know more about it.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur


CGPC NEWS-पंजाब बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए किरीबुरु एवं जोगिंदर कौर राजवंत कौर टीम ने सौंपी धनराशि।


JAMSHEDPUR-साकची गुरुद्वारा कमिटी ने किया कांग्रेस जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह का अभिनंदन.


jamshedpur-साकची में होगा नगर कीर्तन का अविस्मरणीय स्वागत: निशान सिंह


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में “गुरबाणी नाल योगासन” कार्यक्रम में पहुंचे ज्योति सिंह मथारु किया गया सम्मानित।

Daily Dose News

मुआय थाई एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के तत्वधान में 12-सदस्यीय झारखण्ड टीम की घोषणा रविवार को की गयी। चुनी गयी झारखण्ड टीम आगामी 30 अगस्त को ताऊ देवी लाल स्टेडियम, चंडीगढ़ होने वाली नेशनल मुआय थाई चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी।
टीम की घोषणा रविवार देर शाम को मोशन एजुकेशन क्लासेज़ कांफ्रेंस हॉल में की गयी जहाँ चुने हुए खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,सिख विजडम(सीजीपीसी), दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur


झारखण्ड मुआय थाई टीम का तकनिकी अधिकारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को ताऊ देवी लाल स्टेडियम चंडीगढ़ में होने वाली डबलूबीसी मुआय थाई इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल मुआय थाई चैंपियनशिप में झारखंड की ओर से भाग लेने के लिए 12 फ़ाइटर्स, तीन नेशनल जज़ रेफरी, एक स्टेट रिप्रेजेंटेटिव और एक कोच की घोषणा की गयी है। टीम घोषणा और कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएशन के बोर्ड मेंबर्स के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देने के लिए भारतीय जनतंत्र मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे जबकि सिख विजडम के कुलविंदर सिंह पन्नू तथा मोशन एजुकेशन क्लासेज़ के निदेशक अर्जुन सिंह वालिया ने विशिष्ठ अतिथि के रूप खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। समाजसेवी देवजी और दर्शन सिंह काले भी मौके पर उपस्थित रहे।

चुने गयी सभी 12 फ़ाइटर्स एशियन मुआय थाई चैंपियन एवं टीम के कोच गुरप्रीत सिंह अंगराज और ऑफिशियल्स नेशनल जज रेफ़री हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में टुइलाडूंगरी स्थित एकेएमएमए अकैडमी में नेशनल चैंपियनशिप में जीतने की तैयारी कर रहे है।
झारखंड मुआय थाई टीम: सब-जूनियर (बालिका) - रामंदीप कौर, जूनियर (बालिका) - जाह्नवी कुमारी और मनदीप कौर, जूनियर (बालक) - अभिषेक कुमार, तन्मय पांडेय, जुझार सिंह, सीनियर (बालक) - सत्यम धानुका, संजीव सिंह कुंतिया, अंकुर तिवारी, सुजल सनसंग टियू, सीनियर (बालिका): सबिता सोरेन, दिव्या मांझी, झारखंड ऑफिशियल्स - हरप्रीत सिंह, जसविंदर सिंह, लक्खी कांत दास, स्टेट रिप्रेजेंटेटिव - गुरप्रीत सिंह अंगराज व अनमोल कौर, कोच - गुरप्रीत सिंह अंगराज

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ (ਸੀਜੀਪੀਸੀ),ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *