jamshedpur-जलियांवाला बाग एक्सप्रेस बंद नहीं होगी -सांसद विद्युत महतो

jamshedpur
sikh media jamshedpur
जमशेदपुर l श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर सोनारी गुरुद्वारा से निकले नगर कीर्तन में सांसद विद्युत महतो पहुंचे और गुरु महाराज का आशीर्वाद एवं प्रसाद प्राप्त किया.
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इस मौके पर सांसद विद्युत महतो नेसेंट्रल कमेटी के अधिकारियों को जानकारी दी की कुहासा के नाम पर 1 दिसंबर से 27 फरवरी तक रेल मंत्रालय द्वारा जलियांवाला बाग को बंद करने की घोषणा की है उसे निरस्त किया जाएगा संबंधित रेल मंत्रालय से मेरी बातचीत हो गई है उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी कुहासा के नाम पर इस ट्रेन को बंद करने की घोषणा की गई थी परंतु इस दौरान टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्री के पहुंचने पर मेरी मौजूदगी में सिख समुदाय द्वारा आपत्ति की गई थी तो तो रेल मंत्री के आदेश से इस ट्रेन को चालू कर दिया गया था और किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं हुआ था.उन्होंने कहा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस बंद नहीं होगी रेल मंत्रालय के अधिकारियों से मेरी बात हो गई है.

ज्ञातव्य है कि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो से मिलकर कुहासा के नाम पर 1 दिसंबर से 27 फरवरी तक ट्रेन को बंद किए जाने की घोषणा करने की जानकारी दी थी और विरोध भी किया था इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकारियों द्वारा सांसद विद्युत महतो को सिख समुदाय की ओर से शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया गया और सिख समुदाय की ओर से उनका धन्यवाद भी किया गया.