Loading ...

jamshedpur-माता जसवंत कौर का पार्वती घाट में अंतिम दाहसंस्कार किया गया.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----
🔇
×
---Advertisement----

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर समाज के प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

जमशेदपुर l सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की मुख्य सलाहकार एवं सोनारी स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन जसवंत कौर का अंतिम दाह संस्कार पार्वती घाट में कर दिया गया इसके पहले सोनारी स्थित निवास स्थान से उनके शव को सोनारी गुरुद्वारा में लाया गया जहां सैकड़ो लोगों ने उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान बलबीर सिंह पुत्र अमर ज्योति सिंह हर दर्शन सिंह गुरु दर्शन सिंह सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर चेयरमैन कमलजीत कौर महासचिव सुखवंत कौर परमजीत कौर स्त्री सत्संग सभा की प्रधान कमलेश कौर माता हरजीत कौर आदि ने शॉल ओड़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर पार्वती घाट में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने माता जसवंत कौर के दर्शन किए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर सेंट्रल कमेटी सभी गुरुद्वारा कमेटी सभी स्त्री सत्संग सभाएं सेंट्रल सिख नौजवान सभाएवं विभिन्न संगठनों के लोगों ने भाग लिया.

ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गौरीशंकर रोड जुगसलाई, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।


JAMSHEDPUR-नेताजी के बताएं रास्ते पर चलकर देश सेवा करें– सरदार शैलेंद्र सिंह


jamshedpur-माता जसवंत कौर का पार्वती घाट में अंतिम दाहसंस्कार किया गया.


jamshedpur-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में बाबा दीपसिंह जी के जनम दिहाड़े को समर्पित महान गुरमत समागम 27 को।


sad news-सेंट्रल स्त्री सभा की मुख्य सलाहकार माता जसवंत कौर का निधन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *