jamshedpur-झारखण्ड में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए- कुलवंत सिंह बंटीknow more about it.
jamshedpur
Daily Dose News
एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी वाली कहावत चरितार्थ कर रहे हेमंत सोरेन-kulwant bunty
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी वाली कहावत चरितार्थ कर रहे हैं और छह छह बार ईडी का सम्मन मिलने पर भी वो ईडी के दफ्तर नहीं जा रहे और अगर सदन के अंदर भाजपा के सम्मानित विधायक कोई सवाल कर रहे हैं तो हेमंत सोरेन मार्शल को आदेश दे कर तीन विधायकों को विधान सभा से बाहर कर दे रहें हैं हेमंत सोरेन सच का गला घोटने वाली बात कर रहे है ऐसे में महामहिम राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मांग करते हैं कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए
This News Brought To You By:

विज्ञापन के लिए संपर्क करें। 8229047688