jamshedpur-शहीदी नगर कीर्तन की रूट की जानकारी.


jamshedpur
sikh media jamshedpur
वाहनों में चिपकाने के लिए शहीदी नगर कीर्तन के स्टीकर सेंट्रल कमेटी कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं.
सीजीपीसी एवं मुसाबनी गुरुद्वारा की संयुक्त बैठक संपन्न
जमशेदपुर l श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350 साला शहादत एवं चारों साहिबजादे माता गुजरी जी की शहादत को समर्पित 21 दिसंबर को तार कंपनी गुरुद्वारा से सुबह 9 बजे निकल कर दोपहर 12:30 बजे मुसाबनी गुरुद्वारा पहुंचने वाले शहीदी नगर कीर्तन को बेहतर तरीके से व्यवस्था करने के लिए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की एक टीम मुसाबनी गुरुद्वारा पहुंच कर मुसाबनी गुरुद्वारा कमेटी के साथ एक संयुक्त बैठक कर शहीदी नगर कीर्तन के समापन अवसर को बेहतर तरीके से व्यवस्था करने के लिए रूपरेखा तय की गई इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह को अगले तीन वर्ष के लिए प्रधान बनाए जाने पर मुसाबनी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह महासचिव गुरु चरण सिंह बिल्ला सलाहकार सुरेंद्र सिंह शिंदे को सरोपा भेंट कर उनका स्वागत एवं सम्मानित किया गया.
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स रिफ्यूजी कालोनी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
इस मौके पर सेंट्रल कमेटी द्वारा मुसाबनी गुरुद्वारा क्षेत्र में सिखों की बहुत कम आबादी होने के बावजूद मुसाबनी गुरुद्वारा की बेहतर तरीके से सुचारू रूप से व्यवस्था रखने पर प्रधान अर्जुन सिंह चेयरमैन गुरबचन सिंह महासचिव धर्मेंद्र सिंह राजू कैशियर अमरजीत सिंह बलविंदर सिंह हरपाल सिंह हरजिंदर सिंह रणजीत सिंह स्त्री सत्संग सभा की जसपाल कौर राजेंद्र कौर राजवंत कौर आदि को श्री गुरु तेग बहादुर जी की स्मृति में बनाए गए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया इस मौके पर प्रधान भगवान सिंह ने शहीदी नगर कीर्तन की रूट की जानकारी देते हुए बताया कि 21 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे शहीदी नगर कीर्तन नीलड़ी गोल चक्कर होते हुए गोलमुरी चौक हावड़ा ब्रिज चौक साकची गुरुद्वारा के सामने से सीधे मांगो पुल पार कर घाटशिला रोड होते हुए मुसाबनी गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त किया जाएगा.
यहां पर समूह साथ संगत के लिए गुरु के अटूट लंगर का प्रबंध भी किया गया है वाइस चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह महाशिव गुरु चरण सिंह बिल्ला ने समोसा संगत से अपने-अपने वाहन के साथ शहीदी नगर कीर्तन में शामिल होने का अनुरोध किया है वाहनों में चिपकाने के लिए शहीदी नगर कीर्तन के स्टीकर सेंट्रल कमेटी कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं.