February 10, 2025

jamshedpur-टूइलाडूंगरी गुरुद्वारा में कुलदीप सिंह सम्मानित हुए,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

daily dose news

पूर्व प्रधान जसपाल के सगे भाई कुलदीप के समर्थन में आए


जमशेदपुर। गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहब टूइलाडूंगरी में बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नए प्रधान सरदार कुलदीप सिंह शेरगिल का अभिनंदन संगत एवम रंगरेट्टा समाज द्वारा किया गया।

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

Telegram: Contact @dailydosenews247jamshedpur
यहां कुलदीप सिंह शेरगिल को तब बल मिल गया । जब बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान जसपाल सिंह भामिया के सगे भाई एवं गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व प्रधान सरदार सविंदर सिंह भामिया एवं पूर्व महासचिव महेंद्र सिंह भामिया नए प्रधान कुलदीप सिंह शेरगिल के समर्थन में खुलकर सामने आए।

jamshedpur

इनके साथ ही रविंद्र सिंह रैंबो, पूर्व प्रधान जसवीर सिंह पदरी, पूर्व सलाहकार सतपाल सिंह सत्ते, जोगिंदर सिंह जोगी आदि ने कुलदीप सिंह को गुरुद्वारा साहिब में आमंत्रित किया और वहां सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया।
वही टूइला डूंगरी रंगरेटा समाज के साहब सिंह साबो, सोनी सिंह, राजू सिंह काले, हरदीप सिंह, सतनाम सिंह, जसवीर सिंह, बीबियो ने भी अलग से नए प्रधान का स्वागत अभिनंदन किया और हर तरह से सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
वहीं कुलदीप सिंह ने समर्थन देने पर आभार जताया और समाज के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *