jamshedpur-शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा सीतारामडेरा में गुरमत समागम आज।know more about it.

jamshedpur

शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा सीतारामडेरा में गुरमत समागम आज।

जमशेदपुर: सीतारामडेरा स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा दीपसिंह के स्थान पर आज यानी शनिवार 28-12-2024 को गुरमत समागम कार्यक्रम होगा।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

जिसमें रिफ्यूजी कालोनी गुरुद्वारा के हेडग्रंथी भाई विवेक सिंह संगत को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार के लिए सिख न होते हुए भी कुर्बानियां दीं। जिसमें मुख्य रूप से मोतीराम मेहरा, टोडरमल, लखीशाह वंजारा, गनी खान, नबी खान, ईत्यादि। का इतिहास श्रवण करायेंगे।

jamshedpur

कार्यक्रम शाम को रहिरास साहिब के पावन पाठ के उपरांत ठीक 6:45 बजे आरंभ होगा और 7:45 बजे समाप्ति होगी।
सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से संगत को अपील करते हुए महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने कहा कि संगत समागम में समयानुसार पहुंचकर गुरु इतिहास से जुड़ी हुई जानकारी प्राप्त करें।और गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करें।


cgpc news-रांची मेंनरोड गुरुद्वारा में बैठक हुई,17 सितंबर को निकलने वाली जागृति यात्रा का भवय स्वागत करने का निर्णय लिया गया.


threat-तख्त श्री हरमंदिर पटना को बम से उड़ाने की धमकी।


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी प्रधान सतबीर सिंह का सराहनीय प्रयास।


GPCS NEWS-“तीर्थयात्रियों की सेवा तीर्थदर्शन समान है”-प्रधान निशान सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *