jamshedpur-कदमा सिख नौजवान सभा के प्रधान 37 वर्षीय गुरचरण सिंह की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत. know more about….
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
DAILY DOSE NEWS
कदमा सिख नौजवान सभा के प्रधान 37 वर्षीय गुरचरण सिंह की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
पुलिस द्वारा ट्रेलर जप्त किया गया
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
जमशेदपुर I आदित्यपुर आर आई टी मोड़ के नजदीक शास्त्री नगर निवासी सिख नौजवान सभा के प्रधान सरदार गुरशरण सिंह उम्र 37 वर्ष की सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई उन्हें तेजी और लापरवाही से चलाते हुए ट्रेलर के ड्राइवर ने ट्रेलर को गुरुशरण सिंह के ऊपर चढ़ा दिया मौके पर सुबह स्थानीय लोग एवं सिख समाज के लोग भारी संख्या में पहुंच गए उनमें मृतक के भाई एवं कदमा गुरुद्वारा के प्रधान बलदेव सिंह ट्रस्टी ताजवीर कलसी रामगढ़िया सभा के प्रधान केपीएस बंसल एवं कई अन्य समाज के लोग पहुंचे
लगभग 10 बजे केंद्रीय कमेटी के अधिकारियों को खबर मिलने पर कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह भी पहुंचे एवं उत्तेजित युवकों को समझा बुझाकर शांत किया समय पर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह एवं अन्य अधिकारी भी पहुंच एवं उग्रयुवको को समजाने के बाद गुरुचरण सिंह के शव को सरायकेला पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया इधर लोगों के दबाव पर पुलिस पदाधिकारी ने ट्रेलर के मालिक महेश को बुलाया उसे वक्त सरदार शैलेंद्र सिंह एवं कई अन्य लोग थाना में पहुंचे आपस में विचार विमर्श करने के बाद ट्रेलर के मालिक को मृतक के माता-पिता एवं भाई की मौजूदगी में मुआवजा संबंधी बात करने की बात कहकर थाना से चले गए
सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि उनके माता-पिता बाहर गए हुए थे रात तक लौट आएंगे
उनके निधन पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह उपाध्यक्ष चंचल सिंह महासचिव गुरचरण सिंह बिला कदमा गुरुद्वारा के प्रधान बलदेव सिंह ट्रस्टी ताजवीर कलसी एवं कई अन्य अधिकारियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है उनका दाह संस्कार सुबह करने की संभावना है
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।