jamshedpur-सोनारी गुरुद्वारा से दिन के 11 बजे निकलेगा विशाल नगर कीर्तन.

jamshedpur
sikh media jamshedpur
श्री गुरु नानक देव जी के 556 वां प्रकाश उत्सव आज.
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर l श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की देखरेख में सोनारी गुरुद्वारा से दिन के 11 बजे नगर कीर्तन आरंभ होगा जो एयरपोर्ट डीसी आवास के सामने से किनेन स्टेडियम रोड साकची बड़ा गोल चक्कर होते हुए शाम को 5 बजे साकची गुरुद्वारा में आकर समाप्त होगा.
नगर कीर्तन की बेहतर तरीके से निकालने के लिए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गई है सीजीपीसी के अधिकारी एवं नौजवान सभा के अधिकारियों ने नगर कीर्तन निर्धारित मार्ग पर चलकर सारी व्यवस्था पूरी कर ली है.
गुरु महाराज की पालकी साहब की सवारी की सजावट रात्रि कर ली जाएगी इस कार्य में धर्म प्रचार कमेटी अकाली दल द्वारा अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की देखरेख में स्त्री सत्संग सभाओं के जथे सक्रिय नजर आए स्त्री सत्संग सभा की 34 सफेद पोशाक सफेद ओढ़नी पहनकर शामिल होंगी सेंट्रल कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने निर्धारित समय अनुसार समूह संगत से नगर कीर्तन में शामिल होने की अपील की है.


