October 8, 2024

jamshedpur-गोलमुरी छेड़छाड़ मामले मे बच्ची की दादी ने किए कई खुलासे।know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

jamshedpur:गोलमुरी के खालसा बस्ती में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास मामले मे बच्ची की मां रेखा कौर ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल को बताया कि विगत 13-9-2024 को उनकी बच्ची 4 वर्षीय सीरत कौर शाम करीब 4:30 बजे घर के बाहर चापाकल के सामने खेल रही थी। थोड़ी देर बाद बच्ची घबराई और बदहवास हालात में घर आयी। और अपने दादी को बताया कि कुछ लोग हमें जबरदस्ती पकड़ लिए थे।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

बच्ची की माँ ने बताया कि वह तुरंत घर से बाहर निकली और निकट के टाल के मालिक शिवा एवं उसके साथियों से पुछताछ की। पहले उन्होंने इस बारे मे अनभिज्ञता जाहिर की। लेकिन लड़की की हालत खराब होने पर परिजनों ने सख्ती से पुछा तो टाल मालिक शिवा और उसके साथ खड़े संजय, साधू भुईंया, मोनू ने कहा अपने बच्ची का इलाज करवा लो जो खर्च आयेगा हम लोग दे देंगे।

सम्बंधित खबरें

jamshedpur-निबाव ने जमशेदपुर में घर के मालिकों के लिए लॉन्च की बिजली के बगैर हवा से चलने वाली एडवांस्ड सीरीज लिफ्ट,know more about it.

jamshedpur-झारखंड में होगा सिख सम्मेलन,निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा करेगा सिख समाज,know more about it.

jamshedpur-जेम्को की संगत गुरुद्वारा साहिब मणिकरण के लिए हुई रवाना, और कई ऐतिहासिक गुरुद्वारों के भी दर्शन करेंगी।know more about it.

jamshedpur-डेली डोज़ न्यूज़ में छपी खबर का असर, गुरु रामदास सेवा दल सोनारी ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ।know more about it.

इतना बात सुनकर लड़की के परिजन गोलमुरी थाना गये और उक्त आरोपियों के खिलाफ सुचना दी।
इस बीच बच्ची के दादी ने कहा कि बच्ची काफी डरी हुई है घटना की रात नींद से उठकर चिल्लाने लगी हमें उन लोगों से बचाओ। दादी ने बताया कि बच्ची के गले पर नाखून और छाती पर चोट के निशान देखे गए।
उन्होंने कहा कि थाना मे पहले एप्लिकेशन नहीं लिखा जा रहा था। लेकिन इस बीच वहाँ बस्ती के काफी लोग इकट्ठा हो चुके थे। दबाव मे आकर थाना प्रभारी ने एप्लिकेशन लिया। और बच्ची को मेडिकल जांच के लिए एमजीएम भेजा गया।

jamshedpur
jamshedpur

इस बीच सीतारामडेरा क्षेत्र से काफी सिख समुदाय के लोग बच्ची के घर पहुंचे। और देखा कि जो आरोपी थे वो केस से बचने के लिए परिजनों से लेनदेन की बात कर रहे हैं। इसपर मामला और बिगड़ गया।

jamshedpur

परिजनों से पुछने पर उन्होंने कहा कि इस घटना की जानकारी टिनप्लेट गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान गुरचरण सिंह बिल्ला एवं मौजूदा प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुरी को दी गयी। लेकिन वो शहर में नहीं थे। किन्तु कल शाम जैसे ही गुरचरण सिंह बिल्ला शहर पहुंचे उन्होंने तुरंत संज्ञान लिया और आज आज सीजीपीसी कमेटी के पदाधिकारियों समेत पीड़ित परिवार से मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *