jamshedpur-गोलमुरी छेड़छाड़ मामले मे बच्ची की दादी ने किए कई खुलासे।know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
गोलमुरी छेड़छाड़ मामले मे बच्ची की दादी ने किए कई खुलासे।
jamshedpur:गोलमुरी के खालसा बस्ती में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास मामले मे बच्ची की मां रेखा कौर ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल को बताया कि विगत 13-9-2024 को उनकी बच्ची 4 वर्षीय सीरत कौर शाम करीब 4:30 बजे घर के बाहर चापाकल के सामने खेल रही थी। थोड़ी देर बाद बच्ची घबराई और बदहवास हालात में घर आयी। और अपने दादी को बताया कि कुछ लोग हमें जबरदस्ती पकड़ लिए थे।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
बच्ची की माँ ने बताया कि वह तुरंत घर से बाहर निकली और निकट के टाल के मालिक शिवा एवं उसके साथियों से पुछताछ की। पहले उन्होंने इस बारे मे अनभिज्ञता जाहिर की। लेकिन लड़की की हालत खराब होने पर परिजनों ने सख्ती से पुछा तो टाल मालिक शिवा और उसके साथ खड़े संजय, साधू भुईंया, मोनू ने कहा अपने बच्ची का इलाज करवा लो जो खर्च आयेगा हम लोग दे देंगे।
सम्बंधित खबरें
इतना बात सुनकर लड़की के परिजन गोलमुरी थाना गये और उक्त आरोपियों के खिलाफ सुचना दी।
इस बीच बच्ची के दादी ने कहा कि बच्ची काफी डरी हुई है घटना की रात नींद से उठकर चिल्लाने लगी हमें उन लोगों से बचाओ। दादी ने बताया कि बच्ची के गले पर नाखून और छाती पर चोट के निशान देखे गए।
उन्होंने कहा कि थाना मे पहले एप्लिकेशन नहीं लिखा जा रहा था। लेकिन इस बीच वहाँ बस्ती के काफी लोग इकट्ठा हो चुके थे। दबाव मे आकर थाना प्रभारी ने एप्लिकेशन लिया। और बच्ची को मेडिकल जांच के लिए एमजीएम भेजा गया।
इस बीच सीतारामडेरा क्षेत्र से काफी सिख समुदाय के लोग बच्ची के घर पहुंचे। और देखा कि जो आरोपी थे वो केस से बचने के लिए परिजनों से लेनदेन की बात कर रहे हैं। इसपर मामला और बिगड़ गया।
परिजनों से पुछने पर उन्होंने कहा कि इस घटना की जानकारी टिनप्लेट गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान गुरचरण सिंह बिल्ला एवं मौजूदा प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुरी को दी गयी। लेकिन वो शहर में नहीं थे। किन्तु कल शाम जैसे ही गुरचरण सिंह बिल्ला शहर पहुंचे उन्होंने तुरंत संज्ञान लिया और आज आज सीजीपीसी कमेटी के पदाधिकारियों समेत पीड़ित परिवार से मिलेंगे।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਮਾਨਗੋ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਟਿਨਪਲੇਟ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਤਾਰ ਕੰਪਨੀ,ਸੈੰਟਰਲ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਜਮਸੈਦਪੁਰ,ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ,ਮੋਸਨ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਅਕੈਡਮੀ ਜਮਸੇਦਪੂਰ,ਅਤੇ ਜਮਸੇਦਪੂਰ ਟਰਕ ਐੰਡ ਟਰੇਲਰ ਏਸੋਸਿਏਸ਼ਨ, ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।