Loading ...

jamshedpur-पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आए गम्हरिया एवं बारीडीह गुरुद्वारा कमेटियां।

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

1-सीजीपीसी को पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए गम्हरिया गुरुद्वारा की साध संगत ने 31000 रुपया भेंट किया.

जमशेदपुर l गम्हरिया गुरुद्वारा कमेटी द्वारा सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं अन्य पदाधिकारी को पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए 31000 रुपया भेंट किए गए एवं प्रधान भगवान सिंह एवं उनकी टीम द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की.

ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट रिफ्यूजी कालोनी, गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह धर्म प्रचार कमेटी अकाली दल के प्रधान सुखदेव सिंह खालसा रविंद्र सिंह उपाध्यक्ष चंचल सिंह महासचिव अमरजीत सिंह गुरु चरण सिंह बिल्ला कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुर सुखदेव सिंह बिट्टू परमजीत सिंह रोशन गम्हरिया गुरुद्वारा के प्रधान इंद्रजीत सिंह पतवंत सिंह एवं विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

2-सीजीपीसी को पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए बारीडीह गुरुद्वारा की साध संगत ने 21000 रुपया भेंट किया.

जमशेदपुर l बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी द्वारा सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं अन्य पदाधिकारी को पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए 21000 रुपया भेंट किए गए एवं प्रधान भगवान सिंह एवं उनकी टीम द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की.

इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह धर्म प्रचार कमेटी अकाली दल के प्रधान सुखदेव सिंह खालसा रविंद्र सिंह उपाध्यक्ष चंचल सिंह महासचिव अमरजीत सिंह गुरु चरण सिंह बिल्ला कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुर सुखदेव सिंह बिट्टू परमजीत सिंह रोशन बारीडीह गुरुद्वारा के प्रधान अवतार सिंह सोखी सविंदर सिंह साधू सिंह एवं विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

November 2025
M T W T F S S
  1 2
3 4 5 6 7 8 9
10 11 12 13 14 15 16
17 18 19 20 21 22 23
24 25 26 27 28 29 30


jamshedpur-4 जनवरी को शहर में निकलेगा आलौकिक नगर किर्तन- शैलेंद्र सिंह


jamshedpur- अब जमशेदपुर में घर बैठे मक्के की रोटी सरसों का साग भरपूर मात्रा में देशी घी के साथ उपलब्ध.


jamshedpur-टाटानगर से 140 यात्रियों का जत्था तख्त श्री हजूर साहब के लिए रवाना हुआ।


jamshedpur-30 सहज पाठ संपुर्ण करके श्री गुरु तेगबहादुर जी को नमन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *