jamshedpur-श्री अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार भाई रणजीत सिंह जमशेदपुर पहुंचे,know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
सेंट्रल कमेटी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया
जमशेदपुर I सिख पंथ के महान सेवक श्री अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार एवं अकाली लहर के प्रमुख सिंह साहब भाई रणजीत सिंह का टेल्को गुरुद्वारा में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा जोरदार अभिनंदन किया गया एवं उन्हें शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया
इस मौके पर सिंह साहब भाई रणजीत सिंह ने सिख समुदाय के लोगों से गुरु मर्यादा अनुसार गुरुओं द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया उन्होंने सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी द्वारा समाज सुधार हेतु बनाए गए नियमों का प्रशंसा करते हुए उन्होंने बुजुर्गों के निधन पर परिवार द्वारा सादा भोजन करवाने एवं गुरुद्वारा परिसर के अंदर तप्पड़ पर बैठकर लंगर खाने के फैसले की भूरि भूरि प्रशंसा की
इस मौके पर झारखंड प्रदेश एवं सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने समूह साध संगत को अपने संबोधन में सिंह साहब जत्थेदार भाई रणजीत सिंह द्वारा सिख पंथ के लिए किए गए कार्यों के बारे में संगत को बताया इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह गुरमीत सिंह अकाली दल के अध्यक्ष सुखदेव सिंह खालसा अजीत सिंह मीत प्रधान एवं टेल्को के प्रधान बलविंदर सिंह महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला सरदार जगजीत सिंह सोनू मुख्य सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुर सुखविंदर सिंह राजू सुखदेव सिंह बिट्टू जसवंत सिंह जसु आदि भारी संख्या में लोग मौजूद थे
Telegram: Contact @dailydosenews247jamshedpur
सिंह साहब भाई रणजीत सिंह अपने मामा स्वर्गीय सुरजीत सिंह के अंतिम अरदास कार्यक्रम में भाग लेने जमशेदपुर आए हुए थे
—————————————-
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।