October 8, 2024

jamshedpur-लगातार चल रहे साप्ताहिक गुरमत विचार कार्यक्रम में श्रद्धालु ले रहे हैं रुचि।know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

Daily Dose News

सीतारामडेरा गुरुद्वारा में लगातार चल रहे साप्ताहिक गुरमत विचार कार्यक्रम में श्रद्धालु ले रहे हैं रुचि।

जमशेदपुर के शहीद बाबा दीपसिंह सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा चल रहे साप्ताहिक गुरमत विचार कार्यक्रम में जमशेदपुर के सिख श्रद्धालुओं की रुचि देखी जा रही है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा हर शनिवार को शाम रहिरास साहिब के पाठ के उपरांत एक घंटे संगत को गुर इतिहास और गुरबाणी की महत्वता और गुरबाणी के अनुसार जीवन यापन करने के बारे में बताया जाता है। और हर बार अलग अलग टॉपिक पर कथा विचार करके संगत को जागरूक करने और गुरु द्वारा बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया जाता है।

ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

jamshedpur


इस संबंध में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने संवाददाता को बताया कि गुरुद्वारा साहिब में हर शनिवार को एक विशेष दिवान होता है। जिसमें शहर के अलग अलग सिख प्रचारक अपनी हाजरी भरकर संगत को गुरमत विचार से अवगत कराते हैं। जिसमें संगत भी भरपूर संख्या में हाजरी भरकर कार्यक्रम का लाभ उठा रहे हैं।

सम्बंधित खबरें

jamshedpur-निबाव ने जमशेदपुर में घर के मालिकों के लिए लॉन्च की बिजली के बगैर हवा से चलने वाली एडवांस्ड सीरीज लिफ्ट,know more about it.

jamshedpur-झारखंड में होगा सिख सम्मेलन,निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा करेगा सिख समाज,know more about it.

jamshedpur-जेम्को की संगत गुरुद्वारा साहिब मणिकरण के लिए हुई रवाना, और कई ऐतिहासिक गुरुद्वारों के भी दर्शन करेंगी।know more about it.

jamshedpur-डेली डोज़ न्यूज़ में छपी खबर का असर, गुरु रामदास सेवा दल सोनारी ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ।know more about it.

महासचिव सरदार अविनाश सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में कमेटी के पदाधिकारी भी मौजूद रहते हैं। उन्होंने जमशेदपुर की सिख संगत से अपील करते हुए कहा कि इसके अलावा गुरुद्वारा साहिब में और क ई आयोजन किये जा रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप बच्चों को गुरमुखी भाषा का ज्ञान देने के लिए प्रत्येक रविवार को पंजाबी की क्लास चलती है।सिखों की पहचान मानी जाने वाली दस्तार की सिखलाई कैम्प और दस्तार सजाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।

jamshedpur

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੋਰੀਸੰਕਰ ਰੋਡ ਗੁਰੂਦੁਆਰਾ ਇਸਤਰੀ ਸਤਸੰਗ ਸਭਾ ਪ੍ਧਾਨ ਬੀਬੀ ਇੰਦਰਜੀਤ ਕੋਰ ਜੀ ਟਿੰਪੀ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਮਾਨਗੋ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਟਿਨਪਲੇਟ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਤਾਰ ਕੰਪਨੀ,ਸੈੰਟਰਲ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਜਮਸੈਦਪੁਰ,ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ,ਮੋਸਨ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਅਕੈਡਮੀ ਜਮਸੇਦਪੂਰ,ਅਤੇ ਜਮਸੇਦਪੂਰ ਟਰਕ ਐੰਡ ਟਰੇਲਰ ਏਸੋਸਿਏਸ਼ਨ, ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *