jamshedpur-बोले सो निहाल, सत श्री अकाल से गुंजा दलमा क्षेत्र। know more about it.

jamshedpur

ੴ ਸਤਿਗੁਰੂ ਪ੍ਸਾਦਿ

SIKH MEDIA

निशान साहिब के चोले को बदलने के दौरान बोले सो निहाल, सत श्री अकाल से गुंजा दलमा क्षेत्र।

जमशेदपुर: विगत दिनों डेली डोज़ न्यूज़ चैनल पर एक खबर चली जिसमें बताया गया कि जमशेदपुर शहर के बाहरी क्षेत्र दलमा में सिख निशान साहिब की बेअदबी हो रही है। जो काफी क्षतिग्रस्त अवस्था में है। उस खबर को पढ़ कर जमशेदपुर के सरदार हीरा सिंह परिवार की ओर से दलमा मे निशान साहिब को दुरुस्त कराने के बाद आज(sunday,09/02/2025) को हीरा सिंह परिवार के लोगों द्वारा निशान साहिब का चोला बदला गया। इसके पहले गुरु महाराज जी के चरणों में अरदास की गई।
निशान साहिब के चोले को बदलने के दौरान पुरे दलमा पहाड़ पर वाहेगुरु के शब्द गूंजते रहे.
इस नेक कार्य मे मुख्य रूप से रॉकी सिंह, सनी सिंह, मेहताब सिंह,राजपाल सिंह, लोकराज सिंह सोहिल सिंह, मोहिल सिंह, कुलवीर सिंह, कुलराज सिंह, रशीद, अमन सिंह, ऋषि सिंह,प्रेम सिंह, गुरप्रीत सिंह, रजनी कौर, दिव्या कौर, पूजा कौर, सिमरन कौर ,रिंकी कौर, हिरल कौर आदि उपस्थित थे।

सम्बंधित खबरें


jamshedpur-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व समागम आज।


GPCS NEWS-सीजीपीसी साकची गुरुद्वारा को हाशिए पर रख रही है,यह सीजीपीसी की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है-निशान सिंह


CGPC NEWS-जमशेदपुर में शहीदी नगर कीर्तन का ऐतिहासिक स्वागत हुआ.


JAMSHEDPUR-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का संपूर्णता दिवस आयोजित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *