September 9, 2024

jamshedpur-बारीडीह गुरुद्वारा में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को उमड़ी संगत,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

daily dose news

एक जुलाई को होगी चुनाव तिथि की घोषणा: भगवान सिंह

बारीडीह गुरुद्वारा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती हुई सी दिख रही है।

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

पूर्वघोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को बारीडीह गुरुद्वारा परिक्षेत्र की संगत ने उत्सुकता दिखाते हुए मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए गुरुद्वारा साहिब में हजारी भरी। संगत के सकारात्मक रुझान को देखते हुए सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह ने आगामी एक जुलाई को चुनाव तिथि की घोषणा की बात कही है।

Telegram: Contact @dailydosenews247jamshedpur

jamshedpur

सीजीपीसी के मुख्य सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू, सुरजीत सिंह (मनीफिट) और हरविंदर सिंह गुल्लू की देखरेख में मतदाता सूची का कार्य प्रारम्भ किया गया जहाँ पहले दिन करीब 75 लोगों ने अपना नाम पंजीकरण करवाया।

jamshedpur

सीजीपीसी के पूर्व प्रधान सरदार हरनेक सिंह ने सर्वप्रथम अपना नाम जुड़वाकर वोटर लिस्ट कार्य की शुरुआत की।
सरदार भगवान सिंह ने कहा नाम संग्रहण का कार्य रोजाना सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे तक किया जायेगाम, सूची की जांच और समीक्षा के उपरांत एक जुलाई को चुनाव तिथि की घोषणा की जायेगी।

jamshedpur

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *