Loading ...

jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में 7 दिवसीय “गुरबाणी नाल योगासन” कार्यक्रम का समापन.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

योगासन कार्यक्रम में सभी वर्गों के लोगों ने भारी संख्या मे हिस्सा लिया।

जमशेदपुर: टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में पिछले 7 दिनों से चल रहे गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को समर्पित कार्यक्रम “गुरबाणी नाल योगासन” कार्यक्रम का समापन कल हो गया।

ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इस संबंध जानकारी देते हुए टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने मीडिया को बताया कि उक्त 7 दिवसीय प्रोग्राम में जमशेदपुर की कई गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान जिसमें मुख्य रूप से नामदा बस्ती, बिरसानगर, सीतारामडेरा, टिनप्लेट गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान आये। और कार्यक्रम की सराहना की।(नीचे पढें पूरी खबर)

उन्होंने अपने संबोधन में मीडिया का भी धन्यवाद किया। उनके अनुसार किसी भी कार्यक्रम का विस्तार करने के लिए मीडिया का बहुत बड़ा हाथ होता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई कार्यक्रम होता है तो उसका प्रचार प्रसार एक सीमित दायरे मे ही हो सकता है। लेकिन संचार माध्यम एक कार्यक्रम को विस्तार करने का अच्छा साधन है।
बताते चलें कि उक्त प्रोग्राम सभी वर्गों और जाति धर्म के लिए नि:शुल्क करवाया गया। प्रधान सरदार सतबीर सिंह का कहना है कि उक्त योगासन कार्यक्रम में सभी वर्गों के लोगों ने भारी संख्या मे हिस्सा लिया। एवं इन 7 दिनों के दौरान दिन ब दिन लोगों की गिनती बढ़ती गयी। जिसमें बच्चे महिलाएं युवा पीढ़ी और बुजुर्गों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।(नीचे पढें पूरी खबर)

खास बात।

इस मौके पर सीजीपीसी चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में खास बात बोलते हुए कहा कि टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा किए गए इस प्रोग्राम को सभी गुरुद्वारा कमेटियों को अपने गुरुद्वारों में और बड़े स्तर पर करवाना चाहिए। ताकि लोग आज के भागदौड़ के जीवन में मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उक्त प्रोग्राम का उद्देश्य लोगों को सिमरन साधना और योग से जोड़ने का था। सिमरन साधना जहाँ मानसिक स्थिति को ईश्वर से जोड़ता है वहीं योग साधना शारीरिक रूप से इंसान को चुस्त और दुरुस्त रखता है।

कार्यक्रम के अंतिम दिन सिखों की सिरमौर संस्था सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और आयोजन की सराहना की। एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह को प्रोत्साहित किया।

💥विशेष उपस्थिति 💥

Yoga coach:-

  1. Krishna Kumar
  2. ⁠Rajan Sir
  3. ⁠Jha Sir
  4. ⁠Gauri Madam
  5. Harbhajan Singh
  6. Mukhtar Singh

Meditation coach:-

  1. Varsith Acharya Gyanamrit ji
  2. ⁠Acharya Sushil ji
  3. ⁠Acharya Shivanand ji
  4. ⁠Acharya Prakash Anand ji
  5. Raju ji

Gurbani coach:-
Bibi Jasbir Kaur

Guest of honour:-

  1. Sd. Bhagwan Singh ( CGPC President)
  2. ⁠Sd. Shailender Singh ( cGPC Chairman)
  3. ⁠Sd. Amarjit Singh ( CGPC Gen. Sect.)
  4. ⁠Surjit Singh Khusipur( Pradhan Tinplate Gurudwara)
  5. ⁠Paramjit Singh Roshan( Pradhan Birsanagar)
  6. ⁠Daljit Singh ( Pradhan Namda Basti)
  7. ⁠Awinash Singh ( Gen. sect. Sitaramdera Gurudwara)
  8. ⁠Surjit Singh ( Sabka Pradhan Sitaramdera )
    Etc….

जमशेदपुर में पहली बार।

संगत जी! वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की जीत।

आपको यह बताते हुए हमें खुशी हो रही है कि शनिवार, 18 अक्टूबर को सेंट्रल गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी और जमशेदपुर की गुरुद्वारा कमेटियों और सिख समुदाय पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जाएगी।

इसके अलावा, धर्म बदलने के मुद्दे और जमशेदपुर शहर के संघर्षरत सिखों पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई जाएगी, जिन्होंने अपनी ज़िंदगी में संघर्ष किया। और अपनी बात रखी, लोगों तक पहुंचे और सिख समुदाय को सम्मान दिलाया, यह फिल्म भी दिखाई जाएगी।

तो आपसे रिक्वेस्ट है कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म देखने आएं।

धन्यवाद।
रिक्वेस्ट करने वाला:

सिख मीडिया जमशेदपुर

प्रोग्राम की जानकारी
तारीख: 18 अक्टूबर
दिन: शनिवार
जगह: माइकल जॉन ऑडिटोरियम, बिष्टुपुर
समय: शाम 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में 7 दिवसीय “गुरबाणी नाल योगासन” कार्यक्रम का समापन.


CGPC NEWS-पंजाब बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए किरीबुरु एवं जोगिंदर कौर राजवंत कौर टीम ने सौंपी धनराशि।


JAMSHEDPUR-साकची गुरुद्वारा कमिटी ने किया कांग्रेस जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह का अभिनंदन.


jamshedpur-साकची में होगा नगर कीर्तन का अविस्मरणीय स्वागत: निशान सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *