jamshedpur-रेलवे विभाग को सीजीपीसी की चेतावनी।know more about it.

jamshedpur

सीजीपीसी ने जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को कुहासा के नाम पर रद्द किए जाने एवं जम्मू तवी एक्सप्रेस को रोजाना चलाने का ज्ञापन सौंप कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया

jamshedpur

जमशेदपुर I रेल मंत्रालय द्वारा टाटानगर से अमृतसर चलने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को कुहासा का बहाना बनाकर 2 दिसंबर से दो महीने तक रद्द किए जाने का सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह आदि के नेतृत्व में ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन किया साथ टाटानगर के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक अभिषेक सिंगल को एक ज्ञापन सौंप कर एक सप्ताह के अंदर इस ट्रेन को चालू करवाने साथ जम्मू तवी एक्सप्रेस को टाटानगर रेलवे स्टेशन से सप्ताह में 3 दिन के बजाय रोजाना चलवाणे की मांग की गई

एवं क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन सौंप कर कहा गया है कि जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को कुहासा का बहाना बनाकर रेल मंत्रालय द्वारा दो महीने के लिए इस ट्रेन को रद्द किए जाने से पंजाब एवं अन्य कई स्थानों पर आने-जाने वाले यात्रियों को भारी दिकतों का सामना करना पड़ रहा है ज्ञापन में कहा गया है कि 2023 में भी इस ट्रेन को 2 महीने के लिए बंद किया गया था परंतु टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के आगमन पर सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी द्वारा ज्ञापन दिए जाने के बाद इस ट्रेन को पुन : चालू कर दिया गया था परंतु इस वर्ष फिर दो माह के लिए बंद किया गया है

जिसे सिख समुदाय कतई बर्दाश्त नहीं करेगा ज्ञापन में सेंट्रल कमेटी के अधिकारियों ने कहा कि अगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को तत्काल चालू नहीं किया गया एवं टाटा जम्मू तवी एक्सप्रेस को रोजाना चलाने की मांग पूरी नहीं की गई तो सिख समुदाय के लोग एक सप्ताह बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन करेंगे इस दौरान अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसकी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी इस मौके पर विशेष रूप से ज्ञापन सौंपने वालों में

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह उपाध्यक्ष चंचल सिंह महेंद्र सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू कुलविंदर सिंह पन्नू कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी प्रधान महेंद्र पाल सिंह भाटिया सुखदेव सिंह बिट्टू तलविंदर भाटिया इंद्रजीत सिंह प्रधान लखविंदर प्रधान सिंह रविंद्र सिंह प्रधान मलकीत सिंह रणजीत सिंह माथारू मनजीत सिंह मालटु महासचिव इंद्रजीत सिंह कैशियर गुरदीप सिंह सोढ़ी महासचिव हरदीप सिंह छनिया हरदयाल सिंह त्रिलोचन सिंह महासचिव सुजीत सिंह हरविंदर सिंह गुल्लू सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंद्र कौर महासचिव परमजीत कौर मनजीत कौर जसविंदर कौर रज्जी कौर बबली कौर आदि कई लोग शामिल थे

इसे भी पढ़ें।


jamshedpur-बिरसानगर गुरुद्वारा साहिब में शहीदी नगर किर्तन का स्वागत करने के लिए हुई बैठक।


jamshedpur-सोनारी की समूह संगत द्वारा शहीदी नगर किर्तन का होगा भव्य स्वागत।


GPCS NEWS-गुरु ग्रंथ साहिब के 421वें पहले प्रकाश दिहाड़े पर साकची गुरुद्वारा में जुटे श्रद्धालु, श्रद्धा भाव से मनाया गुरुपर्व.


jamshedpur-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा शहीदी नगर किर्तन का होगा जोरदार स्वागत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *