jamshedpur-तार कंपनी गुरुद्वारा द्वारा प्रधान भगवान सिंह एवं अन्य को सम्मानित किया गया.


jamshedpur
sikh media jamshedpur
जमशेदपुर.l सीजीपीसी के वर्तमान प्रधान भगवान सिंह को अगले 3 वर्षों के लिए तार कंपनी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख स्त्री सत्संग सभा सिख नौजवान सभा द्वारा संयुक्त रूप से प्रधान अमरजीत सिंह उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह गुरदीप सिंह कुलदीप सिंह प्रधान सतविंदर सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ सरोपा भेंट कर सम्मानित किया.
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road),गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

साथ ही सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह उपाध्यक्ष चंचल सिंह महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू सुखदेव सिंह बिट्ट सुरेंद्र सिंह शिंदे सरबजीत ग्रेवाल को भी सरोपा भेंट किया गया इस मौके पर केंद्रीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने अमरजीत सिंह द्वारा महासचिव के रूप में सेंट्रल कमेटी में लगातार 3 वर्षों तक कार्य करने के लिए उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया.
दूसरी ओर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को समर्पित आयोजित धार्मिक समागम में सहयोग करने के लिए गुरु तेग बहादुर जी की स्मृति में बनाया गया स्मृति चिन्ह तार कंपनी गुरुद्वारा कमेटी को भेंट किया गया.