December 4, 2024

jamshedpur-बाबा वडभाग सिंह जी के गुरुद्वारा साहिब मे मनाया गया होला- मोहल्ला।know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

DAILY DOSE NEWS

आज दिनांक 25 03 24 दिन सोमवार बिरसानगर जोन नंबर 5 में बाबा वडभाग सिंह सेवादल के मुख्य सेवादार अवतार सिंह पिंटू की अध्यक्षता में सिखों का पवित्र होला महल्ला मनाया गया।

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

कार्यक्रम की आरम्भता 23 03 24 शनिवार को श्री अखण्ड पाठ से हुई। जिसकी समाप्ति(भोग) 25 03 25 को सुबह 10 बजे की गई। इसके उपरान्त कीर्तन दरबार 10 बजे से 11 बजे तक हजूरी रागी भाई प्रभजोत सिंह “मनी ” एवं पंजाब से आए जसबीर सिंह मत्तेवाल का कविशरी जत्था। तथा 11 से 12 बजे तक पंजाब से भाई मरदाना जी के वंशज भाई लाल सिंह फक्कड़ ने गुरबाणी किर्तन करके संगत को निहाल किया।
इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में सिख समुदाय के लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम के बाद विश्व शांति के लिए और सरबत के भले के लिए अरदास की गयी। एवं कार्यक्रम के समापन के बाद संगत मे गुरु का अटूट लँगर वरताया गया।

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

डेरा बाबा बड़भाग सिंह जी मैड़ी में 10 दिवसीय होली मेला शुरू

उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल डेरा बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी में 10 दिवसीय होली मेले के पहले दिन हजारों श्रद्धालुओं ने पावन श्री चरण गंगा में पवित्र स्नान करने के बाद बेरी साहिब, गुरुद्वारा मंजी साहिब, कुज्जा सर, गुरुद्वारा दमदमा साहिब, मंदिर बीर नाहर सिंह व डेरा दुखभंजन साहिब  सहित यहां पर पड़ते विभिन्न धार्मिक स्थलों में शीश नवाया।
मेले में स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लाइट मोटर व्हीकल पार्किंग के निकट पटवारखाना, श्री चरणगंगा व पंचायत घर सहित  3 स्थलों पर मैडीकल पोस्टें स्थापित की गई हैं और एक मोबाइल हैल्थ टीम लगाई गई है। इनके अलावा 2 एम्बुलैंस मेला क्षेत्र में लगाई गई हैं। 

बी.एम.ओ. अम्ब डॉ. राजीव गर्ग ने कहा कि इन 3  मैडीकल  पोस्टों पर 16 चिकित्सा अधिकारियों सहित  करीब 70 पैरा मैडीकल स्टाफ के सदस्य दिन-रात सेवाएं देंगे। मेले के पहले दिन शाम तक करीब 300  श्रद्धालुओं की मैडीकल जांच की गई। उन्होंने कहा कि मेला में हैल्थ सर्विस एंड सेफ्टी कमेटी द्वारा लगातार खाने–पीने की दुकानों की चैकिंग की जा रही है। दुकानदारों से आह्वान किया है कि वे खाद्य पदार्थ ढककर रखें और ताजा सामान ही बेचें। इसके साथ-साथ लंगर लगाने वाली संस्थाओं पर भी पूरी नजर है। 

पुलिस मेला अधिकारी एवं ए.एस.पी. ऊना संजीव भाटिया  ने कहा कि मेले में किसी भी बड़ी घटना के निपटने के लिए पुलिस द्वारा पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। इसके तहत बम निरोधक दस्ता के अलावा एंटी गुंडा सैल, एंटी बैगर सैल और क्विक एक्शन टीम का गठन किया गया है। मेले में भीड़भाड़ वाले स्थलों पर सिविल ड्रैस में पुलिसकर्मी तैनात हैं, जोकि आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *