jamshedpur-शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा सीतारामडेरा में खालसा सृजना दिवस बहुत ही श्रद्धा और उत्साह से मनाया जा रहा है,know more about it.
1 min readjamshedpur
DAILY DOSE NEWS
शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा सीतारामडेरा में खालसा सृजना दिवस बहुत ही श्रद्धा और उत्साह से मनाया जा रहा है
जमशेदपुर स्थित शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा सीतारामडेरा में खालसा सृजना बहुत ही श्रद्धा और उत्साह से मनाया जा रहा है,कार्यक्रम की शुरुआत में गुरुवार 11 तारीख को सुबह 9:00 बजे श्री अखंड पाठ की आरंभता की गई थी। जिसकी समाप्ति 13 तारीख बैसाखी वाले दिन सुबह 8:00 बजे को होगी।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
उसके उपरांत गुरबाणी किर्तन और कथा वाचक कथा कर संगत को निहाल करेंगे। गुरबाणी किर्तन की शुरुआत गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की हजूरी जत्था सुबह 8:00 बजे से 9:00 तक बीबी तेजेंद्र कौर गुरबाणी गायन कर संगत को निहाल करेंगे।
उसके बाद विशेष कार्यक्रम में सुबह 9:00 बजे से 9:15 बजे तक अकाल तख्त से आए फरमान में बंदी सिंगो की रिहाई के लिए अरदास की जाएगी।9:15 से 10:00 तक भाई साहब सुखदेव सिंह जी तथा 10:00 बजे से 10:30 बजे तक बीबा मनमीत कौर 10:30 से 11:00 तक बीबी निर्मल कौर एवं 11:00 से लेकर 11:45 तक भाई साहब हरविंदर सिंह जमशेदपुरिया कथा कर संगत को निहाल करेंगे। उसके उपरांत सरबत के भलाई के लिए अरदास कर समाप्ति होगी और गुरु का अटूट लंगर संगत में वरताया जाएगा।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
शाम का दिवान।
गुरुद्वारा साहिब में शाम को भी दिवान,सजाया जाएगा जिसमें रहरास साहिब जी के बाद 7:00 से 7:30 तक बीबी जैस्मिन कौर सबलोक जी और 7:30 से 8:00 बजे तक बीबी पलविंदर कौर साक्ची वाले संगत को कीर्तन कर निहाल करेंगे
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने संगत से अपील की है कि समय से पंहुच कर गुरबाणी श्रवण करें और जीवन सफल बनायें।