jamshedpur-प्रचारक हरविंदर ने सीजीपीसी को ज्ञापन सौंप रहत मर्यादा की गंभीरता से कराया अवगत,know more about it.

jamshedpur

प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने गुरुओं के सम्मान और रहत मर्यादा का हवाला देते हुए प्रकाशोत्सव पर सिरोपाओ पहनाने और होर्डिंग पर गुरुओं की तस्वीर पर मनाही लागू करने के लिए सीजीपीसी को एक ज्ञापन सौंपा है।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

गुरुवार को जमशेदपुर के युवा सिख धर्म प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने सीजीपीसी कार्यालय पहुँचकर प्रधान भगवान सिंह से मुलाक़ात कर उनको ज्ञापन सौंप रहत मर्यादा की गंभीरता से अवगत कराया।
हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने बताया कि उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से सीजीपीसी को आग्रह किया है कि सिरोपाओ को अनुचित रूप से हर किसी को नहीं दिया जाना चाहिए इसलिए इस पर मनाही अत्यंत आवश्यक है साथ होर्डिंग और टेंट वगैरह में गुरुओं की काल्पनिक तस्वीर लगाने पर भी मनाही होनी चाहिए। जमशेदपुरी ने कहा चूँकि यह गुरु साहब के आगमन का दिवस है इसलिए उनसे बड़ा और सम्मानीय कोई नहीं हो सकता इसलिए किसी भी व्यक्ति विशेष को इस अवसर पर सम्मानित भी ना किया जाए।
हरविंदर जमशेदपुरी ने यह भी उल्लेख किया कि नगर कीर्तन के दौरान आतिशबाजी पर पूर्णतः पाबंदी लगायी जानी चाहिए क्योंकि इससे संगत की सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरण का भी नुकसान होता है।

इसे भी पढ़ें।


Good News-“सेवा का सफर: जमशेदपुर से एक नई रोशनी”


jamshedpur-स्वर्गीय शरण सिंह का अंतिम दाह संस्कार स्वर्णरेखा घाट मांनगो में कर दिया गया.


jamshedpur-ट्यूब कंपनी के सामने भीषण सड़क हादसा 17 वर्षीय शरण सिंह नामक युवक की मौत.


cgpc news-रांची मेंनरोड गुरुद्वारा में बैठक हुई,17 सितंबर को निकलने वाली जागृति यात्रा का भवय स्वागत करने का निर्णय लिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *