February 18, 2025

jamshedpur-सिख नहीं बल्कि देश की आन बान शान को पैरों तले कुचला,बन्ना गुप्ता पगड़ी का इतिहास पढ़ें और माफी मांगे: सोमू know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

जमशेदपुर। कांग्रेस सिखों की शुरू से दुश्मन रही है और मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसे साबित भी कर दिया है।
भाजपा के युवा सिख नेता सतबीर सिंह सोमू ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला दहन करने के साथी उसकी तस्वीर पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने पैर रखा था।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur


बन्ना गुप्ता ने ऐसा कर केवल सिखों का ही नहीं बल्कि पूरे देश के नागरिकों का अपमान किया है। रवनीत सिंह बिट्टू ने पगड़ी पहन रखी है और पगड़ी भारत की आन बान शान का प्रतीक है जिस पर हर भारतीय गर्व करता है।
इस भाजपा नेता के अनुसार षड्यंत्र के तहत सिखों को हासिये पर लाने के लिए पहले पंजाब का बंटवारा करवाया गया। अकाली दल की सरकार बर्खास्त की जाती रही आनंदपुर प्रस्ताव को देश विरोधी बताकर पूरे देश में सिखों के खिलाफ नफरत का माहौल कांग्रेस बनाती रही। पवित्र स्थल स्वर्ण मंदिर में हमला करवाया गया। और हजारों निर्दोष सिखों को मारा गया।

jamshedpur

जो काम मुगलों ने किए थे वही काम सिखों के साथ कांग्रेस आज भी कर रही है।
सिखों की पगड़ी नहीं देश का ताज है और इसके लिए कुर्बानी भी दी है। बन्ना गुप्ता देखें देश की आजादी निर्माण में सिखों की क्या भूमिका रही है और इनका इतिहास पढ़ ले।

सम्बंधित खबरें

jamshedpur-पूर्वी विधायक पुर्णिमा दास ने जेएमडी ऐजुकेशन सोल्युशन का किया उद्घाटन।know more about it.

jamshedpur-ग्रंथी और रागीयों के लिए ‘बाबा बुड्डा जी निवास’ रिहायश आधुनिक सुविधाओं से लैस: निशान सिंह know more about it.

jamshedpur-मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की उदारवादी नीति,बुजुर्ग कश्मीर सिंह को सिख रहत मर्यादा अनुसार अंतिम संस्कार के तहत शरीर अग्नि भेंट किया गया।know more about it.

jamshedpur-शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को झारखंड सिख समन्वय समिति ने दी श्रद्धांजलि।know more about it.

वही इस बीजेपी सिख नेता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा है कि ऐसे सिख धर्म विरोधी नस्लवादी कांग्रेस नेता को मंत्री पद से प्रकाश करें। अन्यथा पूरे देश में बन्ना गुप्ता के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
वही सोमू ने बताया कि बुधवार की शाम साकची में सिक्खों द्वारा मंत्री बन्ना गुप्ता का पुतला दहन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *