jamshedpur-जमशेदपुर के भाई गुरदीप सिंह निक्कू को तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब में किर्तन की सेवा देने के लिए किया गया सम्मानित।know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
जमशेदपुर: शहर के जुगसलाई के रहने वाले हरमन प्यारे किरतनिए भाई गुरदीप सिंह ” निक्कू” जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपने मेहनत और किर्तन अभ्यास के बलबूते देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अपने इस उपलब्धि के लिए वह अपने पिता जी को श्रेय देते हुए बताते हैं कि गुरबाणी किर्तन गायन के क्षेत्र में उनके पिता जी ही उनके पहले गुरु हैं।
आज भाई गुरदीप सिंह जी निक्कू अपनी मेहनत और अच्छे संस्कार और मिलनसार व्यक्तित्व के कारण पहचाने जाते हैं।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੋਰੀਸੰਕਰ ਰੋਡ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਇਸਤਰੀ ਸਤਸੰਗ ਸਭਾ ਪ੍ਧਾਨ ਬੀਬੀ ਇੰਦਰਜੀਤ ਕੋਰ ਜੀ ਟਿੰਪੀ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਮਾਨਗੋ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਟਿਨਪਲੇਟ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਤਾਰ ਕੰਪਨੀ,ਸੈੰਟਰਲ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਜਮਸੈਦਪੁਰ,ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ,ਮੋਸਨ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਅਕੈਡਮੀ ਜਮਸੇਦਪੂਰ,ਅਤੇ ਜਮਸੇਦਪੂਰ ਟਰਕ ਐੰਡ ਟਰੇਲਰ ਏਸੋਸਿਏਸ਼ਨ, ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
पिछले दिनों शहर के गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में एक समागम के दौरान भाई गुरदीप सिंह निक्कू को तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब में लगातार 5 साल (2020 से 2024) तक तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब कमेटी के आमंत्रण पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पावन प्रकाशोत्सव के अवसर पर किर्तन गायन करने की लगातार 5 साल सेवा करने के उपलक्ष्य में भाई गुरदीप सिंह निक्कू को सिख नौजवान सभा गौरीशंकर रोड,स्त्री सत्संग सभा गौरीशंकर रोड, तथा समूह संगत की ओर से शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सम्बंधित खबरें
बताते चलें कि हर साल की तरह इस साल भी सिख नौजवान सभा गौरीशंकर रोड द्वारा दिनांक 8-9-2024 रविवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व मनाया गया। जिसमें तख्त श्री पटना साहिब के हजूरी रागी जत्था भाई कविंदर सिंह जी एवं पंजाब से आये हुए कथा वाचक भाई दिलबाग सिंह जी ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान स्त्री सत्संग सभा गौरीशंकर रोड प्रधान बीबी इन्द्रजीत कौर जी एवं नौजवान सभा के सभी पदाधिकारियों ने भाई गुरदीप सिंह निक्कू को तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना गुरुद्वारा साहिब में लगातार 5 साल 2020 से 2024 तक पटना गुरुद्वारा कमेटी के बुलावे पर किर्तन की सेवा करने के खुशी में शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सिख नौजवान सभा के सदस्यों ने बताया कि पूरे झारखंड में सिर्फ भाई गुरदीप सिंह जी निक्कू ही एक ऐसे किरतनिए हैं जिन्होंने पटना साहिब कमेटी के आग्रह पर लगातार 5 सालों से समागम में हाजरी भर रहे हैं। स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी ईन्द्रजीत कौर ने कहा कि हम सब जमशेदपुर वासियों को भाई गुरदीप सिंह जी निक्कू पर गर्व है। जिन्होंने बहुत ही कम समय में पूरे देश में अपनी पहचान बनाई है।
इस अवसर पर भाई गुरदीप सिंह जी निक्कू ने कहा कि ये सब गुरु रामदास जी की कृपा से हुआ है।उन्होंने इसके लिए तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना की कमेटी एवं खास तौर पर पटना गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह जी , सुपरिन्टेन्डेन्ट सरदार दलजीत सिंह जी, पपिन्दर सिंह जी, जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी बलदेव सिंह जी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गौरीशंकर रोड जुगसलाई, सिख नौजवान सभा गौरीशंकर रोड जुगसलाई, स्त्री सत्संग सभा गौरीशंकर रोड जुगसलाई एवं सभी संगत का तहे दिल से धन्यवाद किया।
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।