Loading ...

jamshedpur-निष्पक्ष चुनाव क्रियान्वयन के लिए सम्मानित किए गए भगवान सिंह, know more about it.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

Daily Dose News

सीजीपीसी ने किया रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा संगत का धन्यवाद

सीजीपीसी के सकारात्मक एवं योजनाबध्य तरीक़े से रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा के प्रधान का चुनाव सम्पन्न कराने के लिए भगवान सिंह को सम्मानित किया गया।

शुक्रवार को रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा के प्रधान का चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का श्रेय वहाँ की संगत को देते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापन किया। सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह और महासचिव अमरजीत सिंह ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि सीजीपीसी ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनावी कराने का बीड़ा उठाया था जिसमे वाहेगुरु जी के आशीर्वाद और संगत के सकारात्मक व्यवहार से सीजीपीसी सफल हुई है।

सम्बंधित खबरें


jamshedpur-थाना प्रभारी कुणाल कुमार हुए सम्मानित.


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में 7 दिवसीय “गुरबाणी नाल योगासन” कार्यक्रम का समापन.


CGPC NEWS-पंजाब बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए किरीबुरु एवं जोगिंदर कौर राजवंत कौर टीम ने सौंपी धनराशि।


JAMSHEDPUR-साकची गुरुद्वारा कमिटी ने किया कांग्रेस जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह का अभिनंदन.

भगवान सिंह ने आगे कहा कि सीजीपीसी सिख समाज के हित कार्य करने के लिए कटिबद्ध है और उनके क्रियान्वयन के लिए सदस्यों के आपार सहयोग से सफल हो रही है। कमिटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने भी संगत को श्रेय देते हुए कहा कि संगत ने शालीन तरीक़े से चुनाव को सम्पन्न कराया है वे धन्यवाद के पात्र हैं।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

जो विरोधी गुरुद्वारा चुनाव को लेकर सीजीपीसी पर उँगलियाँ उठा रहे थे वे गुरुद्वारा चुनाव के बाद शब्दविहीन हो गये हैं। वहीं रिफ्यूजी गुरुद्वारा के नवनियुक्त प्रधान गुरप्रीत सिंह और प्रत्याशी साहेब सिंह ने संयुक्त रूप से वीडियो जारी कर निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सरदार भगवान सिंह की अगुवाई वाली सीजीपीसी का सहृदय धन्यवाद किया है।

jamhedpur
jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *