jamshedpur-भाजपा सरकार किसान विरोधी है, क्यों नहीं करती किसानो के हित की बात: भगवान सिंह know more about…

1 min read
Spread the love

jamshedpur

जगजीत सिंह डल्लेवाल की तस्वीर लिए सीजीपीसी ने केंद्र सरकार के विरुद्ध किया रोष प्रदर्शन

किसान आंदोलन 2.0 अपने पूरे जोरों पर है वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल के कारण मरणासन्न है, इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के उदासीन रवैये को लेकर जमशेदपुर में किसान समर्थकों ने डल्लेवाल की तस्वीर लेकर सरकार के विरुद्ध गहरा रोष प्रदर्शन किया।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

गुरुवार को साकची गोलचक्कर पर सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में किसान आंदोलन एकजुटता मंच के तत्वाधान में विरोध प्रदर्शन किया गया जहाँ किसानों के समर्थन और सरकार के विरोध में खूब नारे लगे। सरदार भगवान सिंह ने कहा भाजपा सरकार किसान विरोधी है इसलिए किसानो के हित की बात ही नहीं करती है। उच्च न्यायालय के कहने के बावजूद भी इनके कानों में जूँ तक नहीं रेंग रही है जो काफ़ी अफ़सोसजनक बात है। सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने भी सरकार पर वादाखिलाफ़ी का आरोप लगाते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया। मानगो के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने कहा केंद्र की मोदी सरकार ने आज किसानों को मरणासन्न छोड़ दिया है

jamshedpur

इससे पहले के किसान आंदोलन में करीब 850 किसानो ने शहीदी दी है उन किसानों की हत्यारी है यह सरकार।
बताते चलें कि किसान आंदोलन लेकर जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल के करण नाजुक स्थिति बनी हुई है।

विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से सरदार भगवान सिंह, सरदार शैलेंद्र सिंह, जसवंत सिंह जस्सू, सुखदेव सिंह बिट्टू, चंचल सिंह, रविंद्र सिंह, सुखविंदर सिंह राजू, गुरनाम सिंह बेदी समेत किसान आंदोलन एकजुटता मंच के सुमित राय, राजीव दास, समर महतो, शुभम झा, संजीत चक्रवर्ती, झरना महतो, असित पात्रो, डॉक्टर राम कवींद्र, जीतेंद्र यादव, समित कार, देवाशीष आदि ने उपस्थित होकर जनता को संबोधित किया।

jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *