Loading ...

jamshedpur-मानगो क्षेत्र के वरिष्ठ बुजुर्गों का प्रधान भगवान सिंह को आशीर्वाद प्राप्त हुआ.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

sikh media jamshedpur

सरदार शैलेंद्र सिंह ने पिछले तीन वर्षों में किए गए कार्यों की जानकारी दी.

जमशेदपुर.l सीजीपीसी के वर्तमान प्रधान भगवान सिंह को अगले 3 वर्षों के लिए प्रधान की सेवा सौंपने मानगो के वरिष्ठ बुजुर्गों का आशीर्वाद भगवान सिंह एवं उनकी टीम को प्राप्त हुआ.

ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स रिफ्यूजी कालोनी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

विशेष रूप से अजीत सिंह द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सरदार भगवान सिंह सरदार शैलेंद्र सिंह एवं उनकी सारी टीम को शाल एवं फूलों के गुलदस्ते भेंट कर उनका स्वागत किया गया इस मौके पर प्रधान भगवान सिंह ने अपने बुजुर्गों का के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इन्हीं बुजुर्गों के चलते आज मैं जो कुछ भी हूं और हमेशा ही अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त कर ही आगे के सारे काम करूंगा सरदार शैलेंद्र सिंह ने पिछले तीन वर्षों में किए गए कार्यों की जानकारी दी और आने वाले समय में किए जाने वाले कार्यों की भी जानकारी दी इस मौके पर उपाध्यक्ष चंचल सिंह मानगो के चेयरमैन कुलविंदर सिंह पन्नू सुखविंदर सिंह राजू सुखदेव सिंह बिट्टू सतबीर सिंह ग्रेवाल को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ बुजुर्ग अजीत सिंह संता सिंह मानगो गुरुद्वारा चेयरमैन कुलविंदर सिंह पन्नू स्कूल के सचिव संतोष सिंह तोकी हरविंदर सिंह पप्पू अवतार सिंह तारी जसवंत सिंह जसु सुखवंत सिंह सुक्कू रघुवीर सिंह स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं का उल्लेखनीय योगदान रहा.


jamshedpur-विधायक मंगल कालिंदी की पहल पर शफीगंज मोहल्ला एवं पांडे मुहल्ला का 4 इंची पाइप लाइन बिछाने को लेकर उत्पन्न विवाद समाप्त हो गया.


Stories-भीषण ठंड में एक गर्भवती महिला के लिए भारतीय मूल का एक कैब ड्राइवर फरिश्ता बनकर उभरा।


CGPC NEWS-सीजीपीसी द्वारा नव निर्मित हाल संगत को समर्पित किया गया.


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी ने नगर किर्तन में पालकी साहिब का शानदार स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *