Loading ...

jamshedpur-जुगसलाई नगर परिषद की चेयरमैन प्रत्याशी बलबीर कौर के समर्थन में लोगों का हुजम उनके आवास पहुंचा.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

Daily Dose News Jamshedpur

वार्ड 20 की प्रत्याशी नेहा सिंह को भी मिला समर्थन.

जमशेदपुर l जुगसलाई नगर परिषद की चेयरमैन प्रत्याशी बलवीर कौर के समर्थन में आज जुगसलाई के लोगों का हुजम भारी संख्या में सफीगंज मोहल्ला स्थित उनके आवास पर पहुंचा और उन्हें अंग वस्त्र एवं फूलों का हार डालकर स्वागत किया गया इस मौके पर वार्ड नंबर 20 की प्रत्याशी बंटी सिंह की पत्नी नेहा सिंह को भी अंग वस्त्र एवं फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया गया.

इस मौके पर बलवीर कौर ने अपने संबोधन में जुगसलाई के नागरिकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस तरह मेरे पति सरदार शैलेंद्र सिंह लगभग 40 वर्षों से जुगसलाई के नागरिकों की सेवा करते आए एवं जन समस्याओं के लिए लड़ते रहे उसी प्रकार मैं भी संघर्षित रहूंगी और नागरिकों की सेवा करूंगी इस मौके पर समाजसेवी सरदार शैलेंद्र सिंह बंटी सिंह बुलेट तिवारी नंगतू तिवारी टीटू शर्मा अमोलक सिंह राकेश सिंह राजू सिंह पप्पू पांडे सूरज प्रताप सिंह पवन सिंह सनी मोहन राहुल सिंह अमोलक सिंह सूरज वर्मा आया श्रीवास्तव बब्बू सोनकर नितेश सिंह मोनू सोनकर छोटू कुमार निखिल कुमार बंटी कुमार अमृतपाल सिंह स्वराज सिंह दिलशान सिंह समेत भारी संख्या में आसपास की महिलाएं भी उपस्थित थी उन्होंने एक स्वर से चेयरमैन प्रत्याशी बलवीर कौर एवं वार्ड 20 की प्रत्याशी नेहा सिंह का समर्थन किया.


jamshedpur-जुगसलाई नगर परिषद की चेयरमैन प्रत्याशी बलबीर कौर के समर्थन में लोगों का हुजम उनके आवास पहुंचा.


jamshedpur-सीजीपीसी द्वारा पंजाब प्रांत के शाही इमाम मोहम्मद उस्मान रहमानी का जोरदार स्वागत किया गया.


jamshedpur-हिदायतुल्ला खान को सीजीपीसी ने सिखों से संबंधित समस्याओं का मांग पत्र सोपा.


jamshedpur-लौहनगरी का नाम रोशन करेगा बाबा बंदा सिंह बहादुर गतका अखाड़ा, 12 सदस्यीय टीम पहली बार त्रिपुरा रवाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *