jamshedpur-श्री गुरु तेगबहादुर जी के 350 वें शहीदी दिवस पर विशाल नगर किर्तन का आयोजन।


jamshedpur
sikh media jamshedpur
मुसाबनी गुरुद्वारा साहिब में जाकर नगर किर्तन एक विशाल शहीदी समागम में परिवर्तित हो जाएगा।
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स रिफ्यूजी कालोनी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
श्री गुरु तेगबहादुर जी के 350 वें शहीदी दिवस पर विशाल नगर किर्तन का आयोजन।
जमशेदपुर: श्री गुरु तेगबहादुर जी भाई मतिदास भाई सतिदास भाई दयाला जी के 350 वें शहीदी दिवस को समर्पित शहीदी नगर किर्तन कल तारकंपनी गुरुद्वारा साहिब से सुबह 9 बजे बहुत ही जाहो जलाल के साथ निकाला जाएगा। जिसमें लगभग एक हजार सिख श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है। जमशेदपुर शहर के तारकंपनी गुरुद्वारा साहिब से निकलने वाले शहीदी नगर किर्तन में लगभग 100 की गिनती में कारें एवं बस में सवार होकर श्रद्धालुओं का जत्था तारकंपनी गुरुद्वारा साहिब से नीलडीह गोलमुरी साक्ची होते हुए मानगो डिमना हाइवे से घाटशिला की ओर आगे बढ़ेगा। और मुसाबनी गुरुद्वारा साहिब में जाकर नगर किर्तन एक विशाल शहीदी समागम में परिवर्तित हो जाएगा।
सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अगुवाई में निकलने वाले उक्त शहीदी नगर किर्तन का उल्लेख करते हुए सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अमरजीत सिंह ने मीडिया को बताया कि जमशेदपुर में इस नगर किर्तन का फैसला सीजीपीसी के एक एक अहम बैठक के दौरान लिया गया था। जिसकी तैयारी लगभग एक पखवाड़े से चल रही है। उन्होंने कहा कि चूंकि यह शहीदी नगर किर्तन है इसलिए इसे बेहद सादगी से एवं बिना किसी को सरोपा दिये हुये निकलेगा। धर्म प्रचार कमेटी एवं अकाली दल के पांच प्यारों के अरदास के बाद ये नगर किर्तन आरंभ होगा।
इस बीच उन्होंने कहा कि 1000 संगत के लिए मुसाबनी गुरुद्वारा साहिब में लंगर तैयार किया गया है। शहीदी नगर किर्तन की रुपरेखा का वर्णन करते हुए उन्होंने बताया कि नगर किर्तन के मुसाबनी गुरुद्वारा साहिब में पहुंचने के उपरांत वहाँ धार्मिक समागम किया जाएगा और अरदास के उपरांत समागम की समाप्ति होगी।
नगर किर्तन मे शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को अपनी कारों में लगाने हेतु स्टीकर एवं बैज इत्यादि सीजीपीसी द्वारा उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए रास्ते में चाय नाश्ते का भी प्रबंध रहेगा।