jamshedpur-मानगो गुरुद्वारा साहिब में खालसा सृजना दिवस पर होगा भव्य कार्यक्रम।know more about it.

jamshedpur

jamshedpur

jamshedpur

sat/12/04/2025/2.45pm

SIKH MEDIA

मानगो गुरुद्वारा साहिब में खालसा सृजना दिवस पर होगा भव्य कार्यक्रम।

जमशेदपुर: शहर के मानगो स्थित गुरुद्वारा साहिब में कल यानी रविवार 13 अप्रैल 2025 को 326 वां खालसा प्रगट दिहाड़ा एवं वैसाखी का पर्व बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह से मनाया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने संवाददाता को बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानगो गुरुद्वारा साहिब में दो दिवसीय 12 एवं 13 अप्रैल को खालसा प्रगट दिहाड़ा का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें शनिवार 12 तारीख को शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक चलने वाले दीवान में विशेष रूप से लुधियाना के गुरमत ज्ञान मिशनरी कालेज के भाई नछत्तर सिंह जी भाग लेने के लिए विशेष रूप से पहुंच रहे हैं।

jamshedpur

उन्होंने आगे बताया कि कल यानी 13 अप्रैल 2025 दिन रविवार को सुबह 10 बजे श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के उपरांत दोपहर के 2 बजे तक धार्मिक समागम आयोजित किया जाएगा। जिसमें स्थानीय स्त्री सत्संग सभा की महिलाएं एवं बच्चे एवं हजूरी रागी जत्थे एवं खास तौर से गुरमत ज्ञान मिशनरी कालेज लुधियाना से पहुंचे भाई नछत्तर सिंह जी कथा विचार से संगत को निहाल करेंगे।

jamshedpur

उसी प्रकार शाम को ठीक 7 बजे से 9:30 बजे तक सिख इतिहास एवं खालसा सृजना दिवस पर आधारित धार्मिक नाटक प्रस्तुत किया जाएगा।
इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर में ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया है। ब्लड डोनेशन कैंप का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है।
मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संगत से अपील की गयी है कि उपरोक्त सभी कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर वैसाखी और खालसा सृजना दिवस के समागम को सफल बनाएं।

jamshedpur

please read this also


jamshedpur-पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद करने वालों के लिए संदेश।


jamshedpur-गुरु गोविंद सिंह प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट में मना शिक्क्षक दिवस.


CGPC NEWS-सीजीपीसी द्वारा चलाई जा रही मुहिम सराहनीय -काले


GPCS NEWS-गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर अलौकिक कीर्तन दरबार: खालसा सेवा दल की तैयारियां जोरों पर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *