jamshedpur-हेमकुंड साहिब: जमशेदपुर से श्रद्धालुओं का पांच सदस्यीय जत्था बुधवार को सड़क मार्ग से रवाना हुआ।

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

जमशेदपुर से जत्था हेमकुंड साहिब रवाना, हरविंदर सिंह 32वीं बार पवित्र दर्शन कर अनूठा रिकॉर्ड करेंगे कायम.

उत्तराखंड स्थित सिखों की अत्यंत पावन तीर्थस्थली हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के बाद देशभर से श्रद्धालुओं का जत्था वहां पहुंच रहा है। इसी क्रम में जमशेदपुर से भी श्रद्धालुओं का एक पांच सदस्यीय जत्था बुधवार को सड़क मार्ग से रवाना हुआ।

ये समाचार आप
सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर,सिख विजडम के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

jamshedpur

इस जत्थे की खास बात यह है कि इसमें शामिल वरिष्ठ श्रद्धालु हरविंदर सिंह इस वर्ष लगातार 32वीं बार हेमकुंड साहिब के दर्शन कर एक अनूठा रिकॉर्ड कायम करेंगे। जत्थे में उनके साथ ओमकार सिंह, रमन सिंह सिद्धू, गुरदीप सिंह और हरविंदर सिंह हैरी भी शामिल हैं।

हरविंदर सिंह ने रवाना होने से पहले बताया कि दस दिवसीय इस यात्रा के दौरान जत्था हेमकुंड साहिब के अलावा डेरा साहिब, दरबार साहिब सहित अन्य ऐतिहासिक गुरुद्वारों में भी दर्शन करेगा। उन्होंने कहा, “मैं खुद को अत्यंत सौभाग्यशाली मानता हूँ कि वाहेगुरु की असीम कृपा से हर वर्ष हेमकुंड साहिब के दर्शन का अवसर मिलता है।

jamshedpur

इस वर्ष यह मेरी 32वीं यात्रा होगी, जो मेरे लिए एक आध्यात्मिक उपलब्धि है।” जत्था 27 जून को तीर्थ यात्रा पूरी कर वापस जमशेदपुर लौटेगा।
उल्लेखनीय है कि कि हेमकुंड साहिब, जिसे “गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब जी” के नाम से भी जाना जाता है, भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित सिखों का एक अत्यंत पवित्र तीर्थस्थल है। यह स्थान समुद्र तल से लगभग 15,200 फीट (4,633 मीटर) की ऊंचाई पर स्थित है और चारों ओर से बर्फ से ढके हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं और सात पर्वतों से घिरा हुआ है।

PLEASE READ THIS ALSO


jamshedpur-केसर सिंह का निधन.keshar singh passed away


jamshedpur- सरदार शैलेंद्र सिंह डीएसपी भूपेंद्र सिंह प्रधान सतबीर सिंह सत्ते परविंदर सिंह चरणजीत सिंह बबलू सम्मानित किए गए.


jamshedpur-माता सविंदर कौर पंचतत्व में विलीन।


jamshedpur/ranchi-सीजीपीसी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर शोक व्यक्त किया.

PREVIOUS NEWS

जमशेदपुर:"पंजाब पियाले पंज पीर! छठ्म पीर बैठा गुर भारी! टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में रविवार को स्थानीय स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं द्वारा सिखों के छठवें गुरु श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब जी का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह से मनाया गया।
इस संबंध में स्त्री सत्संग सभा की प्रधान सतनाम कौर ने संवाददाता को बताया कि सिखों के छठवें गुरु श्री हरगोबिन्द साहिब जी का प्रकाश पर्व उनकी सहयोगी महिलाओं के सौजन्य से बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया।
जिसमें सर्व प्रथम स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं द्वारा श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ किया गया। उसके उपरांत महिलाओं द्वारा संयुक्त रूप से गुरु के सम्मान मे गुरबाणी किर्तन गायन किया गया। जिसे सुनकर संगत मंत्रमुग्ध हो गयी।
इस मौके पर जमशेदपुर शहर के जाने माने किर्तनिए भाई प्रभजोत सिंह मनी ने मनोहर गुरबाणी किर्तन गायन करके संगत को निहाल किया।
आनंद साहिब का पाठ एवं अरदास के उपरांत संगत के बीच मीस्सी रोटी अचार एवं लस्सी का अटूट लंगर वरदाय गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन बीबी परमजीत कौर, प्रधान बीबी सतनाम कौर, मीत प्रधान बीबी चरनजीत कौर, सेक्रेटरी बीबी संदीप कौर, कैशियर बीबी सुनीता कौर, सतबीर कौर, रविंदर कौर, नीलम कौर, देवी कौर, निर्मल कौर आदि का भरपूर सहयोग था।

सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में गुरमत समागम आज।जमशेदपुर: शहर के शहीद बाबा दीपसिंह जी के पावन स्थान सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में आज शाम रहिरास साहिब के पावन पाठ के उपरांत गुरमत समागम का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें पंजाब के ज्ञानी अमृत पाल सिंह विशेष रूप से शिरकत करेंगे।
इसकी जानकारी गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने दी।
इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी के समस्त पदाधिकारियों ने संगत से अपील करते हुए कहा कि गुरमत समागम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपना जीवन सफल करें।07-06-2025 Saturday evening after rehrash sahib

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *