Loading ...

jamshedpur-सीजीपीसी चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह के वैवाहिक जीवन के 39वें वर्षगाँठ पर संगत ने दीं शुभकामनाएँ।

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

sikh media jamshedpur

सरदार शैलेंद्र सिंह के 39 वें वैवाहिक जीवन की वर्षगाँठ पर सिख संगत द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की जा रहीं हैं।

ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road),गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर: शहर के सिख समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह के 39 वें वैवाहिक जीवन की वर्षगाँठ पर सिख संगत द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की जा रहीं हैं।
बताते चलें कि सरदार शैलेंद्र सिंह सिख समाज के बड़े चेहरे में सुमार हैं। उन्होंने सीजीपीसी के 9 वर्षों तक प्रधान पद पर रहते हुए समाज की सेवा की है। उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक पुत्र एवं एक पुत्री है। वह टिस्को कंपनी में कार्यरत थे।

सरदार शैलेंद्र सिंह तख्त श्री हरमंदिर जी पटना के कार्यवाहक प्रधान भी रह चुके हैं और वर्तमान में वह पटना गुरुद्वारा कमेटी में कोआर्डिनेटर के पद पर आसीन हैं।
सरदार शैलेंद्र सिंह एक ऐसी शख्सियत हैं। जिन्हें अगर जमशेदपुर सिख समाज का भीष्म पितामह कहा जाए तो गलत नहीं होगा। पिता जुगसलाई निवासी स्व.सरदार हजारा सिंह एवं माता स्व. चरन कौर के गोद में जन्मे सरदार शैलेंद्र सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह एक निडर, निर्भिक मिलनसार एवं प्रसाशनिक महकमों में अच्छी पैठ रखने वाले तथा सिख समुदाय के हितों का ध्यान रखने वाले एवं सबको साथ लेकर चलने वाले व्यक्तित्व के मालिक हैं।

jamshedpur

सन् 2000 में इन्होंने सीजीपीसी प्रधान पद पर रहते हुए समाज की सेवा की और सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि उन्हें उस वक्त सर्वसम्मति से प्रधान बनाया गया था। जो अविस्मरणीय है।
सरदार साहिब की एक बड़ी उपलब्धि यह भी है कि उनकी सेवा की बदौलत उन्हें सिख पंथ के सभी पांच तख्तों पर भी सम्मान मिलता है। इसके अलावा इन्हें समाजसेवा में किये गए योगदान के लिए 1992 में शेरे जमशेदपुर अवार्ड 1995 में बेस्ट सोशल वर्कर अवार्ड एवं 2006 में जमशेदपुर गौरव अवार्ड से विभूषित किया गया। सरदार शैलेंद्र सिंह वर्तमान में झारखंड राज्य गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन बंगलादेश गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी (ढाका) के मेंबर हैं।
सिख मीडिया एवं डेली डोज़ न्यूज़ चैनल की पूरी टीम की ओर से सरदार शैलेंद्र सिंह को उनके सफल वैवाहिक जीवन के 39 वें वर्षगाँठ पर अनेक अनेक बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं।


jamshedpur-सीजीपीसी चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह के वैवाहिक जीवन के 39वें वर्षगाँठ पर संगत ने दीं शुभकामनाएँ।


jamshedpur-तार कंपनी गुरुद्वारा द्वारा प्रधान भगवान सिंह एवं अन्य को सम्मानित किया गया.


jamshedpur-एनसीपी पार्टी ने प्रधान भगवान सिंह को सम्मानित किया.


jamshedpur-शहीदी समागम: बाबा जीवन सिंह एवं चार साहिबजादों की शहादत को समर्पित विशेष दीवान 21 दिसंबर को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *