jamshedpur-सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा द्वारा माता साहिब कौर जी का 344 वां जनम दिहाड़ा 9 नवंबर को मनाया जाएगा।


jamshedpur
sikh media jamshedpur
माता साहिब कौर जी के जनम दिहाड़े को समर्पित दूसरा महान किर्तन दरबार.
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर- सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा द्वारा खालसा पंथ की माता साहिब कौर जी का 344 वां जनम दिहाड़ा आगामी 9 नवंबर को शहर के बिस्टुपुर गुरुद्वारा साहिब में बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंदर कौर ने मीडिया को बताया कि माता साहिब कौर जी के जनम दिहाड़े को समर्पित दूसरा महान किर्तन दरबार आगामी 9 नवंबर दिन रविवार को शहर की सभी स्त्री सत्संग सभाओं के सहयोग से बिस्टुपुर गुरुद्वारा साहिब में सजाया जाएगा। जिसमें जमशेदपुर के सभी स्त्री सत्संग सभाएं संगति रुप में सुबह 8-30 बजे से 9-45 बजे तक श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ करेंगी। उसके उपरांत बिस्टुपुर गुरुद्वारा साहिब के हजूरी रागी गुरबाणी शबद किर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे।

कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंच रहे भाई मनप्रीत सिंह जी टाटानगर वाले एवं भाई हरिंदर सिंह जी अपने मनोहर शबद किर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे। इस मौके पर पंजाब से आये कथा वाचक भाई अमृतपाल सिंह मन्नण माता साहिब कौर जी के जीवन इतिहास एवं उनके बलिदान के बारे मे संगत को अवगत करायेंगे।
कार्यक्रम के अंत में गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा।

सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंदर कौर ने जमशेदपुर के समूह संगत से अपील करते हुए कहा कि माता साहिब कौर जी के पावन जनम दिहाड़े के मौके पर बिस्टुपुर गुरुद्वारा साहिब में हो रहे इस विशेष धार्मिक समागम में पहुंचकर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करें।
