Jamshedpur-सिख यूथ ब्रिगेड ने फिर निभाया अपना दायित्व।know more about this sikh organization



Jamshedpur- सिख यूथ ब्रिगेड ने फिर निभाया अपना दायित्व।
जमशेदपुर स्थित सामाजिक संस्था सिख यूथ ब्रिगेड द्वारा मानवता के कार्य में अपना दायित्व निभाते हुए आज जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में एक जरुरत मंद को खूनदान करके मदद किया गया।
सिख यूथ ब्रिगेड के रंजीत सिंह चावला ने बताया कि एक परिवार के सदस्य जो जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में डायलिसिस करवा रहे हैं। उनको तत्काल बी नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता पड़ने से उन्होंने सिख यूथ ब्रिगेड संस्था से सम्पर्क किया। और संस्था के सदस्य सरदार जसपाल सिंह जी ने संज्ञान लेते हुए उनकी मदद के लिए आगे आए। और तुरंत एमजीएम अस्पताल जाकर रक्तदान किया और मानवता का परिचय दिया।