jamshedpur-सिख खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी सीजीपीसी: भगवान सिंह CGPC will honor sikh players know more about


jamshedpur
सिख खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी सीजीपीसी: भगवान सिंह,तीरंदाजी में कांस्य पदक जीतने पर भजन कौर को भगवान सिंह ने दी बधाई
jamshedpur/cgpc news/2023/07/10अभी हाल के दिनों में सिख खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में उम्दा प्रदर्शन करते हुए झारखण्ड राज्य सहित सिख कौम का नाम रोशन किया है। इन्ही सिख खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा करने के लिए सीजीपीसी उन्हें सम्मानित करेगी।
सोमवार को सम्मान की घोषणा करते हुए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) के प्रधान भगवान सिंह ने बताया की यह गर्व की बात है है कि खेल के क्षेत्र में सिख उम्दा प्रदर्शन कर रहें हैं इसलिए संस्थाओं को भी खिलाड़ियों का सम्मान कर उनका मनोबल ऊँचा रखना चाहिए।
उन्होंने आयरलैंड में आयोजित यूथ एंड कैडेट विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप सिख तीरंदाज भजन कौर द्वारा कांस्य पदक जीते जाने पर उन्हें बधाई दी है। भजन कौर ने यूथ एंड कैडेट विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप, आयरलैंड में कांस्य पदक हासिल किया। टाटा आर्चरी एकेडमी की भजन कौर हाल ही में टाटा के फाउंडर्स डे स्पोर्ट्स में भजन कौर को स्पोर्ट्स पर्सन के खिताब से नवाजा गया था। रविवार को कांस्य पदक के लिए खेले गये मुकाबले में भजन कौर ने चाइनीज ताइपेइ को 7-1 से मात दी है।
Daily Dose 24×7