Jamshedpur-टुईलाडूंगरी गुरुद्वारा साहिब में खालसा स्थापना दिवस धुमधाम से मनाया गया।know more about this sikh festival
jamshedpur
jamshedpur-आज जमशेदपुर के टुईलाडूंगरी स्थित श्री कलगीधर सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब में सुबह 10 बजे से ख़ालसा सृजन दिवस(वैशाखी) पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।12 04 2023 को शुरू हुए श्री अखण्ड पाठ के भोग सुबह 10 बजे हुआ उसके उपरांत कीर्तन दरबार की शुरुआत हुई ,जिसमें बीबी, राज कौर,बीबी राणी कौर,बीबी जसबीर कौर और सोनारी से आई बीबी लवनीन कौर के जथे ने कीर्तन गायन किया।इसके उपरांत संगत में गुरु का अटूट लंगर वरताया गया।
खास आकर्षण– बीबी जसबीर कौर,बीबी बलविंदर कौर ,बीबी सुरजीत कौर ने सयुंक्त तौर पर वैसे बच्चों को इनाम दिए जो रोजाना गुरूवाणी व गुरमुखी की पढ़ाई करते हैं।
मंच का संचालन सरदार जसवंत सिंह भोमा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सिख नौजवान सभा और सिख स्त्री सभा का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरदार सुखराज सिंह प्रधान, हरदीपसिंह, परमजीत सिंह महासचिव,ट्रस्टी रंजीत सिंह, दिदार सिंह, रंजीत सिंह , मीत प्रधान, खजांची दर्शन सिंह उपस्थित थे।