jamshedpur-जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार मतदाता सूची का पुनरीक्षण know more about


jamshedpur
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2024 कार्यक्रम के सफल एवं सुचारू रूप से सम्पादनार्थ जिला के सभी EROs/AEROs/BLOs/BLO-Supervisors/Master Trainer/Computer Operator के साथ आगामी 19 एवं 20 जुलाई को बैठक-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उक्त के निमित विधानसभावार निम्न विवरणी अनुसार बैठक निर्धारित है-
विधानसभा क्षेत्र संख्या एवं नाम/ तिथि/ बैठक हेतु स्थान
- 44-बहरागोड़ा, 45-घाटशिला (अ.ज.जा.),46-पोटका (अ.ज.जा.) (डुमरिया प्रखण्ड)- 20.07.2023- 10:00 पूर्वाह्न से- जे.सी. हाई स्कूल, घाटशिला
- 46-पोटका (अ.ज.जा.) (डुमरिया प्रखण्ड को छोड़कर), 47-जुगसलाई (अ.जा.),48-जमशेदपुर पूर्वी, 49-जमशेदपुर पश्चिम- 19.07.2023- 10:00 पूर्वाह्न से- टाउन हॉल सिदगोड़ा, जमशेदपुर।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी EROs/AEROs को निदेशित किया गया है कि उपरोक्त विवरणी अनुसार अपने अधीन कार्यरत BLOs/BLO-Supervisors को 9:30 बजे पूर्वाह्न तक उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन कराते हुए बैठक-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु निदेशित करेंगे। साथ ही स्वयं भी उक्त बैठक-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे ।
Daily Dose 24×7