Loading ...

jamshedpur-किसी भी गुरुद्वारा कमेटी के वोटर को सिर्फ एक ही गुरुद्वारा में वोट देने का अधिकार हो- भोमा learn more about why should it be

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

किसी भी गुरुद्वारा कमेटी के वोटर को सिर्फ एक ही गुरुद्वारा में वोट देने का अधिकार हो- भोमा

जमशेदपुर:- आज के वर्तमान समय में यदि किसी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव करवाना हो तो सबसे बड़ी समस्या वोटर लिस्ट तैयार करने में आती है।
इस मामले में सीजीपीसी के पूर्व महासचिव स. जसवंत सिंह भोमा ने सीजीपीसी के मौजूदा प्रधान स. भगवान सिंह से डेली डोज़ 24×7 के माध्यम से अनुरोध किया कि इस समस्या पर ध्यान आकर्षित करें। ताकि गुरुद्वारा कमेटियों का चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो सके। वर्तमान समय में मासिक चन्दा के आधार पर वोटर लिस्ट तैयार किया जाता है। जिससे कमेटी के साथ विपक्षी पार्टियों का विवाद हो जाता है। कुछ लोग अपने दुकान और घर का हवाला देकर डबल वोटिंग करने काम करते हैं।
ताजा उदाहरण सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी के वोटर लिस्ट तैयार होने में विलम्ब के कारण चुनाव होने में रुकावटें आ रहीं हैं।
मेरे सलाह से मासिक चन्दा को आधार न बनाकर 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वोट करने का अधिकार देना चाहिए।
जसवंत सिंह भोमा ने कहा कि इस संबंध में स.भगवान सिंह को एक जनरल बॉडी मीटिंग बुलाकर विचार विमर्श करना चाहिए। यदि वह ऐसा करते हैं तो सिख समुदाय धार्मिक और राजनीतिक पक्ष से और मजबूत होगा। 18 वर्ष के ऊपर आयु के सिख अपने क्षेत्र के गुरुद्वारा प्रधान को चुनेंगे इससे हमें पता चल सकेगा कि पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र में कितने वोटर हैं। पिछले दिनों सीजीपीसी द्वारा वोटर कार्ड बनवाने के लिए कैंप का आयोजन किया गया था जो कि काफी सराहनीय कार्य है।

नोट:- यदि आपको ये विचार अच्छे लगते हैं तो इस मैसेज को आगे भेजें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *