Helth-दिमाग में कीड़ा होने के लक्षण,symptoms of brain worm learn more about
Helth
<!
दिमाग में कीड़ा होने के लक्षण,symptoms of brain worm learn more about
* मिचली या उल्टी करने जैसा लगना।
- सिर में अचानक तेज दर्द या लगातार हल्का सरदर्द होना।
- नज़र कमजोर होना, या दिखाई देना बंद हो जाना।
*ठीक से बात न कर पाना। यानि जो आप कहना चाहते हैं वो बोल न पाना। - शरीर के अंग शिथिल होने लगना। यानी शरीर में सुस्ती रहना।
* मिर्गी का दौरा - जुबान लड़खड़ाना
मिर्गी का दौरा दिमाग में कीड़ा होने का आम लक्षण है। मष्तिष्क में कीड़ा होने के 5 अन्य लक्षण और हैं आईए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में।
Neurocysticercosis symptoms
मष्तिष्क में कीड़ा होने की बीमारी को मेडिकल भाषा मे न्यूरोसिस्टीसकोसिस कहा जाता है। न्यूरोसिस्टीसकोसिस दिमाग या नर्वस सिस्टम में संक्रमण से जुड़ी एक गंभीर स्थिति है। जो हमारे शरीर मे टीनिया सोलियम नामक परजीवियों या उनके अंडों के प्रवेश के कारण होता है।
जब आप मिट्टी मे उगने वाली सब्ज़ी का सेवन करते हैं।तो इन परजीवी या फिर इनके अंडों को निगलने की संभावना रहती है।
अक्सर आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि पत्ता गोभी या बंद गोभी का सेवन करने से दिमाग मे कीड़ा होने की बीमारी होती है। लेकिन वास्तविकता ये है कि किसी भी मिट्टी मे उगने वाली सब्जी में कीड़ा होने की संभावना होती है।
सो, हरी सब्जियों को बाजार से लाकर अच्छे से धोएं। और पूरी तरह से पक जानें पर खाएं, कच्ची सब्जियां कभी भी नहीं खानी चाहिए। उनमें किड़े रहने की संभावना रहती है।
दिमाग में कीड़े के लक्षण
सिरदर्द
मिर्गी का दौरा
बोलने में परेशानी
जुबान लड़खड़ाना
आंखों की रोशनी कमजोर होना बुखार
शरीर के कुछ अंग कमजोर महसूस होना
गोभी खाने से दिमाग में चढ़ जाता है कीड़ा, बार-बार होती है ये दिक्कत, इस चीज पर भी रखें नजर
पेट ये आंत और फिर दिमाग तक ये वर्म पहुंचता है। कुछ सब्जियों के पत्ते और बीज में नैनो वर्म्स और उनके अंडे छुपे होते हैं जो नजर नहीं आते और पकने के बाद भी ये खाने में रह जाते हैं।