Great news for the Sikh of jamshedpur city *जमशेदपुर शहर के सिखों के लिए बड़ी खुशखबरी *Great news for the Sikh of jamshedpur city



jamshedpur 2023/02/08: दीवान टोडरमल जैन पीर बुद्दू शाह, लक्खी शाह बंजारा, मोतीराम मेहरा जी की याद में गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में सिख मीडिया द्वारा करवाये गये किर्तन समागम में पहुंचे विशेष मेहमान एनार इण्डस्ट्रीज के एम. डी. सह जैन समाज के साक्ची एवं बिस्टुपुर के प्रेसीडेन्ट श्री राजेन प्रफुल्ल कमानी जी ने सिख मीडिया के इस प्रकार के आयोजन से खुश होकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गौरीशंकर रोड को 11000/- रुपये की धनराशि प्रदान की और कहा कि सिख समुदाय के लोगों को धन्यवाद देता हूँ कि सिख आज भी दीवान टोडरमल जैन जी को याद करते हैं इसके लिए मैं सिख समाज को धन्यवाद देता हूँ!

दुसरी बड़ी खुशखबरी ये है कि बीर खालसा सेवा दल के प्रधान स. हर बीर सिंह जी ने कहा सिख मीडिया के इस आयोजन को अगले साल और बड़े स्तर पर मनाया जाएगा और बीर खालसा सेवा दल एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गौरीशंकर रोड पुरा सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है!
