GPCS NEWS-गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर अलौकिक कीर्तन दरबार: खालसा सेवा दल की तैयारियां जोरों पर.

GPCS NEWS

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

दरबार साहिब के महान कीर्तनी जत्थे और कथा वाचक करेंगे संगत को निहाल: सन्नी सिंह

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

सिखों के दसवें गुरु दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाशोत्सव को समर्पित और नए साल के स्वागत में खालसा सेवा दल द्वारा दो-दिवसीय अलौकिक कीर्तन समागम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 30 व 31 दिसंबर 2025 को साकची गुरुद्वारा मैदान में होगा जिसमें संगत को श्री दरबार साहिब, अमृतसर के हजूरी रागी जत्थे और कथा वाचक निहाल करेंगे।

गुरुवार को साकची गुरुद्वारा के लंगर हॉल में खालसा सेवा दल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें सक्रिय सदस्य सन्नी सिंह बरियार ने कीर्तन दरबार की तैयारियों की घोषणा की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित यह समागम गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, साकची के सहयोग से 30 और 31 दिसंबर को मंगलवार व बुधवार को आयोजित होगा।

jamshedpur

सन्नी सिंह ने बताया कि इस पावन अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी जो संगत के बीच आध्यात्मिक उत्साह का संचार करेगी। दोनों दिन सुबह और शाम को कीर्तन दरबार का आयोजन होगा, जिसमें पंथ के प्रख्यात रागी जत्थे और प्रचारक गुरबाणी के रस से संगत को सराबोर करेंगे। दोपहर में गुरु का लंगर वितरित किया जाएगा जो सिख परंपरा की सेवा और समरसता का प्रतीक है।
31 दिसंबर की रात को नए साल के आगमन पर भव्य पंडाल में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पर संगत द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी। आयोजन को और भी भव्य बनाने के लिए विद्युत सज्जा, जलपान और पार्किंग की सुचारू व्यवस्था की जाएगी। खालसा सेवा दल और साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए कटिबद्ध है।

बैठक में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार सरदार निशांन सिंह, श्याम सिंह, शमशेर सिंह सोनी, परमजीत सिंह काले, गुरमीत सिंह राजी, सतबीर सिंह गोल्डू, सन्नी सिंह, अमरपाल सिंह, रविंदर सिंह रिंकू, सतबीर सिंह सोमू, पलविंदर सिंह पवी, उपकार सिंह, गुरबख्श सिंह, मनमीत सिंह, जगजीत सिंह, प्रितपाल सिंह, जगदीप सिंह, रमनदीप सिंह सिद्धू, जसपाल सिंह, हरप्रीत सिंह, हरविंदर सिंह, कुंवर दीप सिंह, हरजिंदर सिंह बरियार सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन अमरपाल सिंह ने किया।
खालसा सेवा दल ने संगत से इस पावन आयोजन में शामिल होने की अपील की है ताकि गुरु की कृपा और आशीर्वाद से सभी का जीवन धन्य हो।


GPCS NEWS-गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर अलौकिक कीर्तन दरबार: खालसा सेवा दल की तैयारियां जोरों पर.


CGPC NEWS-सीजीपीसी कार्यालय में श्री सुखमणि साहब का पाठ एवं गुरु महाराज के समक्ष सैकड़ो लोगों ने अरदास की.


JAMSHEDPUR-सोनारी की संगत ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए 31000/- रुपये की सहायता राशि सौंपी।


jamshedpur-सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा खास संदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *